Kanpur: एकता की हत्या करने की ठान चुका था...एक हफ्ता पहले खरीद ली थी रस्सी, हत्यारोपी विमल ने कबूला, आरोपी की पुलिस रिमांड खत्म
पुलिस जिलाधिकारी कंपाउंड और जिम ले गई
कानपुर, अमृत विचार। शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता के हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने एकता की हत्या करना पहले से तय कर रखा था। एक सप्ताह पहले ही वह रस्सी खरीद कर लाया था जिससे उसने एकता का गला घोटा था। विमल सोनी की पुलिस रिमांड खत्म हो गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार विमल ने दूसरे दिन पूछताछ में बताया कि उसने हत्या की योजना पहले से ही बना रखी थी। 20 दिन से एकता भले ही जिम न आ रही हो लेकिन वह मैसेज करके दूसरी महिलाओं से दूर रहने के लिए कहती थी।
साथ ही उसे बदनाम कर जेल भेजने की धमकी देती थी, जिसकी वजह से एकता की हत्या की योजना बनाई। 22 जून से वह एकता को जिम बुलाने की कोशिश कर रहा था। 24 जून की सुबह जो कॉल कीं वे रिसीव नहीं हुईं। विमल के अनुसार जब 24 जून को एकता जिम में आई तो उसे देखकर मुस्कुरा रही थी, जिसकी वजह से उसने उसी समय ये निर्धारित कर लिया था कि आज खेल खत्म करना है।
ऑफिसर्स क्लब में सीन रिक्रिएशन किया
गुरुवार सुबह पुलिस और फोरेंसिक टीम जिलाधिकारी कंपाउंड ले गई। वहां पर ऑफिसर्स क्लब स्थित घटनास्थल पर घटना का सीन रिक्रिएशन किया गया। इसके बाद आरोपी विमल सोनी को टीम अपने साथ ग्रीन पार्क ले गई। वहां उसे उन सभी स्थानों पर ले जाया गया जहां उसका आना जाना था। इसके बाद उसे जिम ले गए और वहां पर घटना वाले दिन कैसे क्या हुआ था इसे रिक्रिएट कराया गया। इस दौरान कंपाउंड के तीनों रास्तों को सील कर दिया गया था। वहां पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस ने जिलाधिकारी आवास की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया था। दूसरी तरफ जहां न्यायिक अधिकारियों के बंगले हैं वहां से बेरीकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद किया गया। सुबह करीब 8.30 बजे विमल सोनी को मौके पर लाया गया। इस दौरान फोरेंसिक ने एक डमी भी तैयार कर रखी थी। घटनास्थल जहां गड्ढा खुदा हुआ था। वहां विमल के जरिए उस डमी को गड्ढे के अंदर डलवाकर उस पर मिट्टी डालकर देखा गया। उससे पहले विमल सोनी ने घटना वाले दिन ऑफिसर्स क्लब में कैसे एंट्री की थी, इसे भी देखा गया।
इसके बाद सीन रिक्रिएट करने के बाद पुलिस विमल सोनी को लेकर ग्रीन पार्क पहुंची। वहां पर उन्होंने ग्रीन पार्क में उसे घुमाया उन स्थानों को देखा जहां पर उसका उठना बैठना था। इसके बाद उसे जिम ले जाया गया। वहां से पार्किंग एरिया में ले जाकर घटना को रिक्रिएट किया गया कि कैसे विमल गाड़ी में बैठा और फिर कैसे उसने एकता को मुक्का मारा था। उसके बाद वह कैसे ग्रीन पार्क से निकला और किस ओर पहले गया। इन सभी बिन्दुओं पर जानकारी ली गई।
विमल के तिलक के फोटो पुलिस को मिले
पुलिस को विमल के तिलक के फोटोग्राफ मिले हैं। ये फोटोग्राफ अप्रैल में बनाए गए थे। ये समारोह विमल के घर के बाहर स्थित धर्मशाला में था। ये तस्वीरें सामने आने के बाद विमल की शादी तय होने की बात की पुष्टि हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस एकता का जिम बैग और मोबाइल बरामद करने के लिए विमल को साथ में लेकर तलाशी कर रही है। रिमांड में भी ज्यादातर प्रश्नों का उत्तर अभी भी नहीं मिल सका है।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उसे जेल में दाखिल कर दिया गया है। शातिर दिमाग विमल कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ। हत्या और हत्या के बाद शव लेकर शहर में घूमने और उसके बाद ऑफिसर्स क्लब में दफनाने की बात तो उसने मानी लेकिन कौन कौन शामिल इस पर मुंह नहीं खुलवा पाई।
परिवार वाले पुलिस की कहानी से संतुष्ट नहीं
एकता हत्याकांड का आधा अधूरा खुलासा जानने के लिए हर कोई बेताब है। लेकिन हत्या करने के बाद जिलाधिकारी कंपाउंड के ऑफिसर्स कालोनी में शव दफनाना आसान बात नहीं है। बहुत सारे राज हैं, जिनसे पर्दा नहीं उठ सका है।
परिवार वाले पुलिस की कहानी से कतई संतुष्ट नहीं हैं। परिवार वालों का मानना है कि किसी भी हालत में एकता विमल के करीब नहीं जा सकती जबकि रिकवर हुई मोबाइल चैट एकता और विमल की नजदीकियों की गवाही दे रही हैं। परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।