पीलीभीत: धूमधाम से निकाली बालाजी शोभायात्रा, प्रेम और इस्कॉन मंदिर की झांकियों ने मन मोहा

पीलीभीत: धूमधाम से निकाली बालाजी शोभायात्रा, प्रेम और इस्कॉन मंदिर की झांकियों ने मन मोहा

पीलीभीत, अमृत विचार। बालाजी दरबार घाटे वाले बाबा पीलीभीत के 18वें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शहर में श्रीबालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कई जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। विभिन्न मंदिरों की सजाई गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्त बाबा के भजनों पर जमकर थिरके।

शहर के मोहतसिम खां (चरक का कुआं) से शोभायात्रा महंत नितिन गुप्ता की अगुवाई में शुरू हुई। यहां से शोभायात्रा अग्रवाल सभा, रंगीलाल चौराहा, ड्रमंड चौराहा, बरेली गेट चौराहा,  लोहा बाजार होते हुए काला मंदिर, नई बस्ती, थाना सुनगढ़ी तिराहा से स्टेशन रोड, चूड़ी वाली गली होते हुए वापस चरक का कुआं के नजदीक स्थित श्री संकट मोचन बालाजी घाटे वाले दरबार पर संपन्न हुई। इसकी शुरुआत महंत नितिन गुप्ता ने झंडी पूजन से की थी। बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा में भव्य मंदिरों के स्वरूप प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर आदि का साक्षात दर्शन कराया गया। शोभायात्रा में इटावा, एटा ,दिल्ली कासगंज आदि जगहों से झांकियां मंगाई गई थी। इन मंदिरों के स्वरूपों को देखने के लिए श्रद्धालुओं व नगर वासियो में काफी उत्साह दिखा। जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को हनुमान चालीसा संग्रह निशुल्क बांटे गए। शोभा यात्रा में आगे डीजे के साथ झंडी, महाकाल बाबा, भगवान राम की सजीव झांकी भी सजाई गई, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। 

108 कन्याओं का होगा भोज
महंत ने बताया कि शुक्रवार को 108 कन्याओं का भोज, 108 ज्योति दर्शन के उपरांत बाबा का भव्य भंडारा मंदिर परिसर में संपन्न कराया जाएगा।  इस मौके पर अंचल गुप्ता, अनुकल्प गुप्ता, शोभित जैसवार, सुनील ,राजकुमार ,दीपांश ,वैभव ,अतीत नीरज , जसवंत, प्रशांत, आशीष गुप्ता,  अमित, संजीव गुप्ता आदि सेवक मौजूद  रहे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: कोतवाली में रस्सी लेकर पहुंचा शख्स लगा रहा था फांसी, जानिए फिर क्या हुआ...

ताजा समाचार