पीलीभीत: कोतवाली में रस्सी लेकर पहुंचा शख्स लगा रहा था फांसी, जानिए फिर क्या हुआ...

शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से आहत था व्यक्ति

पीलीभीत: कोतवाली में रस्सी लेकर पहुंचा शख्स लगा रहा था फांसी, जानिए फिर क्या हुआ...

पूरनपुर, अमृत विचार। दरोगा से बातचीत के दौरान एक व्यक्ति ने कोतवाली में पाकड़ के पेड़ पर फंदे से लटकने की कोशिश कर डाली। जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए। हालांकि शिकायतकर्ता के बेटे ने उसे फंदे से उतारकर बचा लिया। पुलिस ने समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए युवक को घर भेज दिया। मामला चर्चा का विषय बना रहा।

थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव रुदपुर के रहने वाले रामचंद्र सिंह पुत्र बख्तावर सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरनपुर के एक अधिवक्ता से 28 अक्टूबर को जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। गुरुवार को वह अधिवक्ता के पास से रजिस्ट्री ले आए थे। उन्होंने अधिवक्ता से दाखिल खारिज कराने को कहा। आरोप है कि इस पर अधिवक्ता ने गाली गलौज कर मारपीट की। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। शाम को वह कोतवाली में दरोगा के पास शिकायत के संबंध में वार्ता करने पहुंच गए। इस दौरान अन्य अधिवक्ता भी बैठे हुए थे। इधर, अचानक रामचंद्र रस्सी लेकर कोतवाली में खड़े पाकड़ के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीछे से पहुंचे रामचंद्र के बेटे ने उन्हें बचाया। जानकारी लगते ही क्राइम इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। रामचंद्र ने पुलिस पर अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। क्राइम इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाया और फिर घर भेज दिया।

इंस्पेक्टर ने जानकारी से किया इन्कार
इंस्पेक्टर क्राइम गजेद्र सिंह ने बताया कि मुझे फंदा लगाने की जानकारी नहीं है। जानकारी लगी है कि रस्सी लेकर एक व्यक्ति पहुंच गए थे। दरोगा ने जांच के लिए बुलाया था। दोनों पक्ष मौजूद थे। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई थी। 

कार्रवाई से बचने फंदा लगाने की कोशिश
प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता से एक व्यक्ति ने अभद्रता की। इसका विरोध किया गया। उसे समझाने के लिए बुलाया गया था। कार्रवाई से बचने के लिए कोतवाली में उक्त व्यक्ति ने यह कृत्य किया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: कोयला डिपो हटाने की मांग पर चेयरमैन संग व्यापारियों ने दिया धरना, डंपरों का प्रवेश रोकने को बांधी रस्सी

ताजा समाचार