Hit and Run : अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
बारा/प्रयागराज,अमृत विचार: यमुनानगर अंतर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया पिंक बूथ के पास गुरुवार की भोर अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व प्रधान का रक्त रंजित शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना से आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।थोड़ी ही देर में मृतक की पहचान क्षेत्र के मनकवार गांव के पूर्व प्रधान राजेश सिंह पटेल के रूप में हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे तो रंजिशन दुर्घटना कराए जाने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया।सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाबुझा कर जॉच कर कार्रवाई का आश्वासन दिए तब जाकर लोग शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकवार गांव के पूर्व प्रधान राजेश सिंह पटेल 55वर्ष पुत्र स्व बाज बहादुर रोजाना भोर चार बजे घर से टहलने गौहनिया की ओर जाते थे। रोज की भांति गुरुवार की भोर में भी घर से पैदल टहलने निकले थे। घर से निकलने के एक घंटे बाद क़रीब भोर 5बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से रक्त रंजित शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली । तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन दुर्घटना करा हत्या कराए जाने का आरोप लगाने लगे। पुलिस के जांच के बाद कार्रवाई किए जाने को आश्वस्त किया तो परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक का बेटे आशीष कुमार ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रंजिशन दुर्घटना कराए जाने के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था । चार बेटे व एक बेटी सहित पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।