भारत खराब टीम नहीं बनी है, वे चीजें बदल देंगे...न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का बयान

भारत खराब टीम नहीं बनी है, वे चीजें बदल देंगे...न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का बयान

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बावजूद विनम्र बने हुए हैं और उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जल्द से जल्द शानदार वापसी करने की क्षमता रखती है। लैथम के नेतृत्व में कीवी टीम बेंगलुरु, पुणे और मुंबई टेस्ट जीतकर भारत के खिलाफ उसकी धरती पर तीन या इससे अधिक मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम बन गई। 

लैथम ने भारत से यहां पहुंचने के बाद कहा, भारतीय क्रिकेट वास्तव में खास है। हमने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। हमारे खिलाड़ी आईपीएल में उनके साथ खेलते हैं। वे इस हार से निश्चित तौर पर निराश थे लेकिन उनकी टीम अब भी बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा, एक श्रृंखला में हार से वह रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाती। मुझे पूरा विश्वास है कि वे चीजों को बदलने में सफल रहेंगे। लैथम ने कहा कि श्रृंखला में जीत इसलिए भी विशेष बन गई क्योंकि भारत आने से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 

उन्होंने कहा, जब हम श्रीलंका दौरे पर थे तब परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं चल रही थी और इसलिए इस श्रृंखला में जीत विशेष बन जाती है क्योंकि आप ऐसा कुछ हासिल करते हैं जो पहले हासिल नहीं किया गया हो। हमने इस जीत का मिलकर जश्न मनाया। न्यूजीलैंड अब घरेलू मैदान पर तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ेगा और लैथम ने कहा कि क्रिकेट के ‘बैज़बॉल’ ब्रांड का सामना करना उनकी टीम के लिए अलग तरह की चुनौती होगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह रोमांचक श्रृंखला होगी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर हो या बाहर टेस्ट मैच हमेशा रोमांचक रहे हैं। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि यह श्रृंखला भी रोमांचक होगी। हम उनकी आक्रामक ब्रांड की क्रिकेट को चुनौती देने को लेकर उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें : WI vs ENG ODI Series : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया, सीरीज भी जीती 

 

ताजा समाचार

Kanpur: युवती को वीडियो कॉल कर बात करते-करते युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम
संतराम हत्याकांड : दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार 
Kannauj: शौच को गई विक्षिप्त किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास; चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण, पीड़िता को बचाया, आरोपी गिरफ्तार
Hit and Run : अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप 
ऑस्ट्रेलिया सरकार का फैसला, 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल
Kanpur: लाजपत भवन में कल से होगा क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी का आयोजन; राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी उद्घाटन