Kanpur: न्यूरो सर्जन को पीटकर पैर तोड़ने वाले सिपाही पर हुई कार्रवाई, डीसीपी पूर्वी ने किया निलंबित

Kanpur: न्यूरो सर्जन को पीटकर पैर तोड़ने वाले सिपाही पर हुई कार्रवाई, डीसीपी पूर्वी ने किया निलंबित

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के लालबंगला इलाके में मंगलवार देर शाम कार सवार न्यूरो सर्जन और बाइक सवार सिपाही के वाहनों में टक्कर के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई थी। न्यूरो सर्जन का आरोप था कि उन्हें सिपाही और उसके साथी घसीट कर चौकी ले गए थे। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटकर पैर तोड़ दिया गया। मामले में डीसीपी पूर्वी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। लेकिन मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। 
  
चकेरी पटेल नगर निवासी न्यूरो सर्जन डॉक्टर हिमांशु वर्मा मंगलवार देर शाम अपनी कार से क्लीनिक में पेशेंट को देखने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस चौकी चौराहे के पास कार मोड़ने के दौरान बाइक सवार सिपाही आर्यन की बाइक से टक्कर हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाकर कांशीराम अस्पताल में मेडिकल कराया हुआ था। 

साथ ही पीड़ित न्यूरो सर्जन ने आरोपी सिपाही के खिलाफ चकेरी थाने में शिकायत भी की थी। वहीं मामले को संज्ञान में लेकर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने सिपाही आर्यन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, यदि किसी पक्ष से तहरीर मिलती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: मोरारी बापू ने कहा- संवेदनशीलता के अभाव में नहीं मिलता लक्ष्य, साधु प्रतिष्ठा को नहीं निष्ठा को प्रणाम करता है