साइबर ठगों ने राज्यमंत्री सतीश शर्मा की फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से मांगे रुपये

सतीश शर्मा ने अपील कर लोगों को किया सावधान

साइबर ठगों ने राज्यमंत्री सतीश शर्मा की फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से मांगे रुपये

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। साइबर ठग अब बड़े अधिकारियों और मंत्रियों को भी नहीं छोड़ रहे। ताजा मामले में साइबर ठगों ने राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उनके परिचितों को संदेश भेजे और रुपये मांगने शुरू कर दिए। जानकारी होने पर राज्यमंत्री ने दरियाबाद थाने में सूचना दी और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही फेसबुक, एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से लोगों से सचेत रहने की अपील की।

सतीश चंद्र शर्मा दरियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद ताथा नागरिक आपूर्ति विभाग के राज्यमंत्री हैं। साइबर ठगों ने उनके नाम की फर्जी आईडी बनाई और उनके परिचितों से संपर्क साधकर रुपयों की मांग करने लगे। इस फर्जीवाड़े के बारे में जब लोगों ने राज्यमंत्री की जानकारी दी तो वह हैरान रह गये। उन्होंने तत्काल इसी जानकारी दरियाबाद थाना पुलिस को दी। 

राज्यमंत्री के समर्थक थाना बदोसराय के गांव थाना डीह निवासी पुष्पेंद्र शुक्ला उर्फ अंशु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। साथ ही सतीश शर्मा ने अपने फेसबुक और एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से पोस्ट करते हुए लोगों से अपील करते हुए लिखा कि मेरे नाम की फर्जी आईडी बनाकर शुभ चिंतकों से पैसे की मांग का मामला सामने आया है। मेरी इस आईडी के अलावा दूसरी कोई अन्य आईडी नहीं है। 

उचित कार्रवाई के लिए बाराबंकी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। अतः फर्जीवाड़े से सावधान रहें और तत्काल मुझे सूचना देने का कष्ट करें। जिससे दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने दर्ज हुए मुकदमे का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। वहीं थानाध्यक्ष दरियाबाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:- Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा ने छठ गीतों के जरिये श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध,‘उग हो सूरज देव’ गाने से मिली पहचान