हल्द्वानी: क्रिकेटर सुरेश रैना ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन

हल्द्वानी: क्रिकेटर सुरेश रैना ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन

हल्द्वानी, अमृत विचार। कैंची धाम, जो अब एक प्रमुख तीर्थ स्थल बन चुका है, में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश-विदेश से लोग यहां आकर नीब करौरी बाबा के दर्शन करते हैं और उनके आशीर्वाद से अपनी ज़िंदगी में शांति और सुख की कामना करते हैं। मंगलवार को क्रिकेट के सितारे सुरेश रैना ने भी इस पवित्र धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन किए। 

रैना का स्वागत मन्दिर प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू और कैंची ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने किया। इसके बाद सुरेश रैना ने मंदिर में पूजा अर्चना की, हनुमान चालीसा का पाठ किया और बाबा की शिला पर फूल माला चढ़ाकर देश की सुख-शांति की प्रार्थना की। रैना ने मन्दिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर मंदिर की दिनचर्या के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा, "बाबा के दर्शन से शांति मिली और बहुत अच्छा महसूस हुआ। बाबा की महिमा से ही आज हर दिन यहां हजारों भक्त आते हैं और उनका जीवन समृद्ध होता है।"

कैंची धाम में हर दिन बढ़ती भक्तों की संख्या 
नीब करौरी बाबा का पवित्र धाम अब न सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि देश-विदेश से आने वाले भक्तों का मुख्य आकर्षण बन गया है। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु के अनुसार, इस वर्ष एक के बाद एक कई प्रमुख नेता, अभिनेता, और क्रिकेटर यहां आ चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, अभिनेता चंकी पांडे, और क्रिकेट जगत के कई सितारे जैसे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, सुरेश रैना और कई अन्य हस्तियां बाबा के दर्शन करने के लिए यहां पहुंची हैं।

चमत्कारी बाबा की महिमा
बाबा नीब करौरी महाराज की महिमा और उनके चमत्कारी कार्यों का गुणगान अब दुनियाभर में हो रहा है। हर साल बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और उनके चमत्कारों का अनुभव करते हैं। मंदिर में बढ़ते भक्तों की संख्या इस बात का प्रमाण है कि बाबा की कृपा से हर व्यक्ति की जिंदगी में एक नया सकारात्मक मोड़ आता है। 

रैना ने भी इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा के दर्शन करने से उन्हें एक खास शांति का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा, "यहां आकर महसूस हुआ कि यहां का माहौल बेहद शांति और सौम्यता से भरा हुआ है। यह स्थान सचमुच दिव्य है।"

प्रमुख हस्तियों का लगातार आना
इस वर्ष के दौरान कई बड़े नेता और अभिनेता बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, अभिनेता भारती सिंह, अभिनेता राजपाल यादव, और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तित्व शामिल हैं। इन हस्तियों का कहना है कि बाबा के दर्शन से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है और वे अपने जीवन में नई ऊर्जा और आशीर्वाद का अनुभव करते हैं।

भक्तों का बढ़ता हुआ रुझान
कैची धाम के मंदिर में श्रद्धालुओं का यह बढ़ता हुआ रुझान यह दिखाता है कि लोग बाबा के चमत्कारी आशीर्वाद से अपनी जिंदगी में सुख-शांति की तलाश में हैं। जैसा कि मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह ने कहा, "बाबा नीब करौरी के दर्शन करने का सौभाग्य वही लोग प्राप्त करते हैं जिनका बुलावा होता है। और, एक बार जब कोई यहां आता है, तो उनका जीवन एक नए रूप में ढल जाता है।"

यह भी पढ़ें - काशीपुर में देह व्यापार के आरोप में युवक और नाबालिग किशोरी पकड़े गए, मोहल्ले वालों ने घेरा घर, पुलिस ने की कार्रवाई

ताजा समाचार

मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं...सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ रुपये की फिरौती
Parliament Winter Session: 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी संसद का शीतकालीन सत्र
हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा
US Election 2024 : कमला हैरिस के सम्मान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा
आखिर कौन हैं ये शारदा सिन्हा, जिसके लिए सीएम से लेकर पीएम तक हैं चिंतित
Raebareli: 6 माह में मात्र 5 घंटे.. मंत्री दिनेश सिंह ने लहराया पोस्टर, कहा- राहुल जी एक रात तो गुजारिए....