Chhath Puja 2024: नहाय खाय के साथ शुरू होगी छठ पूजा, 5 से 8 नवंबर तक घाटों और नदियों के पास रहेगी रौनक

Chhath Puja 2024: नहाय खाय के साथ शुरू होगी छठ पूजा, 5 से 8 नवंबर तक घाटों और नदियों के पास रहेगी रौनक

लखनऊ, अमृत विचार: छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है। इसका समापन सप्तमी तिथि पर होता है। इस पर छठ महापर्व 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा। चार दिनों तक चलने वाला पर्व प्रकृति को समर्पित है। इसमें सूर्यदेव और छठ मैया की पूजा की जाती है। व्रती कमर तक जल में प्रवेश कर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं।

छठ पर्व की शुरुआत में पहले दिन व्रती नदियों में स्नान कर चावल,कद्दू और सरसों का साग खाकर शुरू करते हैं। दूसरे दिन 6 नवंबर खरना या लोहंडा किया जाएगा, जिसमें शाम के समय व्रती गुड़ की खीर बनाकर छठ मैय्या को भोग लगाती हैं। पूरा परिवार इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करता है। तीसरे दिन जिसमें अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। और चौथे दिन सप्तमी तिथि को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व को समापन किया जायेगा । छठ पूजा के दौरान प्रसाद के रूप में ठेकुआ, मालपुआ, चावल के लड्डू, फलों और नारियल का प्रयोग किया जाता है।

डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का कारण

स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र के ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि छठ पूजा में तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है, क्योंकि यह समय प्रतीकात्मक रूप से जीवन के संघर्षों और कठिनाइयों को समाप्त करने और नवजीवन का आरंभ करने का संकेत देता है। डूबते सूर्य की पूजा करके व्यक्ति जीवन में आने वाले अंधकार को दूर करने और नई ऊर्जा के साथ अगली सुबह का स्वागत करने की शक्ति प्राप्त करता है।

यह भी पढ़ेः ALERT! डार्क जोन बनने की राह पर लखनऊ, रिचार्ज होने से ज्यादा धरती की कोख से जा रहा है निकाला पानी

ताजा समाचार

मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं...सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ रुपये की फिरौती
Parliament Winter Session: 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी संसद का शीतकालीन सत्र
हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा
US Election 2024 : कमला हैरिस के सम्मान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा
आखिर कौन हैं ये शारदा सिन्हा, जिसके लिए सीएम से लेकर पीएम तक हैं चिंतित
Raebareli: 6 माह में मात्र 5 घंटे.. मंत्री दिनेश सिंह ने लहराया पोस्टर, कहा- राहुल जी एक रात तो गुजारिए....