पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरलियां मनाने का मामला: एक्शन में आए एसपी, मल्लावां थानेदार व राघौपुर चौकी प्रभारी निलंबित

पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरेलिया मनाने का वीडियो वायरल 

पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरलियां मनाने का मामला: एक्शन में आए एसपी, मल्लावां थानेदार व राघौपुर चौकी प्रभारी निलंबित

हरदोई, अमृत विचार। युवक एक महिला के साथ पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मना रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। जांच में पता चला कि वायरल हो रहा वीडियो मल्लावां कोतवाली की राघौपुर पुलिस चौकी का है।

वीडियो सामने आने से पुलिस महकमें की काफी किरकिरी हुई। उसी के चलते एक्शन में आए एसपी नीरज कुमार जादौन ने मल्लावां थानेदार अनिल कुमार सैनी और राघौपुर चौकी प्रभारी संजय राय को निलंबित करते हुए सारे मामले की जांच एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह को सौंपी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों मे दिखाई पड़ रहा है कि युवक एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा है। वीडियो पुलिस चौकी के बाथरूम का बताया जा रहा है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार से जांच कराई।

जांच में पता चला कि रंगरेलियां मनाने का वीडियो मल्लावां की राघौपुर पुलिस चौकी का था। एएसपी पूर्वी सिंह की रिपोर्ट पर एक्शन में एसपी जादौन ने मल्लावां थानेदार इंस्पेक्टर अनिल कुमार सैनी और राघौपुर चौकी प्रभारी एसआई संजय राम को लापरवाह मानते हुऐ उन्हे निलंबित कर दिया। साथ ही एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह को आगे की जांच सौंपते हुए उनसे 7 दिनों में जांच रिपोर्ट तलब की है।

इंस्पेक्टर के निलंबित होने पर एसआई को सौंपी गई मल्लावां की कमान
हरदोई। एसपी ने इंस्पेक्टर अनिल कुमार सैनी के निलंबित होने पर कासिमपुर थानेदार एसआई अनिल कुमार सिंह को मल्लावां की थानेदारी सौंपी है। उसके अलावा पिहानी कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व)  हाकिम सिंह को लाइन हाज़िर कर दिया है।

एसपी जादौन ने मल्लावां कोतवाली की गंज जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी विजय नारायण शुक्ला और मल्लावां कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सूरज पाल सिंह को अपराध शाखा में तैनात किया है। वहीं कासिमपुर थानेदार एसआई अनिल कुमार सिंह को मल्लावां कोतवाली की कमान सौंपी है।

ये भी पढ़ें- पुलिस चौकी में शर्मनाक कांड: अधेड़ महिला ने किशोर के साथ किया सेक्स, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, जांच में जुटे अधिकारी