बदायूं: रुपये दोगुना करने के नाम पर 2.65 लाख की ठगी, पुलिस ने वापस कराए 80 हजार

शहर के मोहल्ला फरशोरी टोला निवासी मोहम्मद बिलाल से हुई थी 2.65 लाख की ठगी

बदायूं: रुपये दोगुना करने के नाम पर 2.65 लाख की ठगी, पुलिस ने वापस कराए 80 हजार

बदायूं, अमृत विचार। शेयर मार्केट में रुपये लगाने पर दोगुना करने का लालच देकर साइबर ठगों ने युवक से 2.65 लाख रुपये की ठगी की थी। युवक ने साइबर थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उनका बैंक खाता होल्ड पर लगवाया। बचे हुए 80 हजार रुपये की रिकवरी करके रकम युवक को सौंप दी है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फरशोरी टोला निवासी मोहम्मद बिलाल शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं। 25 अप्रैल शाम 7 बजकर 35 मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर एक लिंक आया था। जिसमें लिखा था कि लिंक के माध्यम से शेयर मार्केट की वेबसाइट खोलने पर जल्द ही रकम दोगुनी हो जाएगी। जिसके चलते मोहम्मद बिलाल ने लिंक खोला। साइबर ठग के बताने के अनुसार वह फॉलो करते रहे। साइबर ठग ने मोहम्मद बिलाल के खाते से 2 लाख 65 हजार रुपये निकाल लिए। मोहम्मद बिलाल ने साइबर अपराध के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर पुलिस को साइबर ठगी की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल बैंक खाते को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू की लेकिन तब तक साइबर ठग उनके खाते से एक लाख 85 हजार रुपये निकाल चुके थे। पुलिस ने बाकी के 80 हजार रुपये कवर किए। 

किसी से साझा नहीं करें अपनी डिटेल
साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि मामला सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी थी। शिकायतकर्ता को उसके 80 हजार रुपये लौटाए गए हैं। उनके खाते में धनराशि स्थानांतरित कराई गई है। जिन खातों में उसकी धनराशि स्थानांतरित कराई गई है उनकी जानकारी की जा रही है। कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर साझा न करें। अगर धोखाधड़ी से खाते से रुपये निकल जाएं तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।

ये भी पढ़ें - बदायूं: कुत्ते को पटककर मारा था...मेनका गांधी की दखल से रिपोर्ट दर्ज