Kanpur: छठ पूजा आ गई, न नहरें साफ न घाट तैयार, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था भी ध्वस्त, अंधेरे में व्रतियों का निकलना होगा दूभर
कानपुर, अमृत विचार। छठ पर्व को दो दिन बचे हैं और नहरों व घाटों पर दुर्गंध फैली है। कूड़ा-कचरा के साथ नहरों में गंदगी पसरी है। छठ पर जिन घाटों पर खड़े होकर हजारों आस्थावानों को पूजन करना है, उन घाटों पर अभी तक तैयारियां सुस्त हैं। सिर्फ वही घाट पूजा करने लायक दिख रहे हैं, जहां श्रमदान कर छठ कमेटियों ने सफाई की है। अर्मापुर नहर की एक पट्टी और पनकी नहर को छोड़कर कोई भी घाट पूजा करने लायक नहीं है। घाटों पर लाइटों की व्यवस्था भी आधी-अधूरी है।
साकेतनगर में नहर पर रविवार से सफाई चालू हुई है। जेसीबी से नहर का कीचड़ निकाला जाने लगा है। इसके अलावा सीटीआई चौराहा नहर, पनकी नहर में गंदगी बजबजा रही है। यहां पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। रतनपुर नहर में भी गंदगी पटी है। अर्मापुर नगर की एक पट्टी और पनकी नहर के दोनों घाटों पर साफ-सफाई पूजा कमेटियों ने कराई है। वहां वेदियों की रंगाई-पुताई का काम चालू हो चुका है।
बाकी अन्य स्थानों पर अभी वेदियां नहीं तैयार हो पाई हैं। उन्हें लीपने व रंगाई में भी समय लगेगा जबकि मंगलवार से पर्व शुरू हो जाएगा। घाटों पर अंधेरा होने से पूजन करने वालों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। छठ पूजा कमेटी के लोगों का कहना है कि साफ-सफाई अभी पूरी नहीं हो पाई है, वहीं घाटों पर प्रकाश व्यवस्था भी ध्वस्त पड़ी है। जबकि एक माह से अधिकारियों से घाटों को दुरुस्त करने के लिए कहा जा रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर इस संबंध में शिकायत की जाएगी।
नहाय खाय- छठ पूजा का प्रथम दिन होता है, जिसमें स्नान करने के बाद घर की साफ-सफाई कर, शाकाहारी भोजन का सेवन किया जाता है।
खरना- छठ पूजा का दूसरा दिन कहलाता है, जिसमें व्रत रखने वाला निर्जला व्रत का पालन करता है। संध्याकाल में भक्तजन गुड़ की खीर, घी की रोटी और फलों का सेवन करते हैं।
संध्या अर्घ्य- यह छठ पूजा का तीसरा दिन होता है, जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
उषा अर्घ्य- छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन होता है, जिसमें उगते सूर्य देवता को अर्घ्य देकर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की जाती है।
केंद्रीय छठ पूजा समिति का हेल्पलाइन नंबर
केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने रविवार को घाटों का निरीक्षण किया तो उन्हें घाटों पर काफी गंदगी मिली। उन्होंने बताया कि केंद्रीय छठ पूजा समिति का हेल्पलाइन नंबर 9839107878 है। अगर किसी भी घाट पर गंदगी या कोई अन्य समस्या है तो समिति के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। समिति की टीम वहां पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी।
घाटों में सफाई के साथ ही कचरा भी उठाया जा रहा है। घाटों से 110 मीट्रिक टन कचरा निकला है। कर्मचारियों और गाड़ियों को लगाकर कचरा उठाया गया है। -ए रहमान, रबिश डिपार्टमेंट प्रभारी
छठ पूजा घाटों की सफाई शुरू करा है। घाटों पर स्ट्रीट लाइट्स की भी व्यवस्था ठीक कराई जा रही है। इसके अलावा कृत्रिम तालाबों की खोदाई की जा रही है। घाटों को सजाया जा रहा है। - सुधीर कुमार, नगर आयुक्त