देहरादून: चम्पा गैरोला में 35-40 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी, नाबालिगों का नाम आया सामने

देहरादून: चम्पा गैरोला में 35-40 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी, नाबालिगों का नाम आया सामने

देहरादून, अमृत विचार। विवेकानन्द कॉलोनी की एक महिला ने अपने घर लौटने पर चोरी का शिकार होने की सूचना दी। वह अपनी बेटी से मिलने देहरादून गई थी और जब घर आई, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के स्टोर से आभूषण चोरी हो गए, जिनकी कीमत लगभग 35-40 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार ने मामले की जल्द से जल्द जांच के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी सहायता से दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि पीड़ित का नाबालिग पुत्र इस चोरी का मास्टरमाइंड था। उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग और महंगे खर्चों में लिप्त था और कर्ज चुकाने के दबाव में चोरी करने की योजना बनाई। पुलिस ने उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और नाबालिगों के अन्य साथियों को भी तलाशने में जुटी है। यह घटना स्थानीय समुदाय में हड़कंप मचा रही है और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - हरिद्वार: अधजला शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप