बरेली STF ने पकड़ा 2.5 लाख का इनामी बदमाश फहीम उर्फ एटीएम, दो बार पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

बरेली STF ने पकड़ा 2.5 लाख का इनामी बदमाश फहीम उर्फ एटीएम, दो बार पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को बरेली एसटीएफ ने थाना गलशहीद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी फहीम पर 2.5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। उस पर उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, आध्रप्रदेश, कर्नाटक और गोवा में भी मुकदमे दर्ज हैं और वहां की पुलिस भी फहीम को ढूंढ रही थी। आरोपी फहीम अब तक दो बार पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है।

जनपद के थाना कांठ क्षेत्र में ऊमरी कला के रहने वाले फहीम एटीएम का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। लूट, हत्या और अपहरण जैसे अपराधों में उसका नाम कई बार आ चुका है। मुंबई से एक हिंदू लड़की को अगवा करने के बाद उसने उसका धर्म बदलवाकर शादी कर ली थी। वो दो बार पुलिस कस्टडी से फरार हुआ है। एक बार पाकबड़ा क्षेत्र में अपनी प्रेमिका की मदद से पुलिस टीम को एक घर में बंद करने के बाद वो फरार हो गया था। कई महीने की सर्च के बाद तब पुलिस उसे ढूंढ पाई थी।

इस मामले में कई पुलिस वालों पर गाज गिरी थी। लेकिन अपने तिकड़म की वजह से वो अक्सर जेल से बाहर आता रहा है। फहीम एटीएम की गिनती शॉर्प शूटर्स में होती है, जो दुस्साहसिक अंदाज में हत्याएं करने के लिए कुख्यात है। शुक्रवार की देर रात एसटीएफ की टीम ने उसे गलशहीद थाना क्षेत्र के संभल फाटक से गिरफ्तार किया। इस दौरान उसके पास से एक तमंचा और 10 हजार की नकदी भी बरामद हुई है।

बरेली एसटीएफ के एडिशनल एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश फहीम उर्फ एटीएम पुत्र इस्लामुद़्दीन निवासी उमरी कलां थाना कांठ मुरादाबाद का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : संप्रेक्षण गृह से तीन किशोर शौचालय का रोशनदान तोड़कर हुए फरार, तलाश जारी... रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

Kanpur में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसएसटी टीम हुई सक्रिय, कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान
सलमान खान फायरिंग मामला: अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण का भेजा प्रस्ताव 
मुरादाबाद : कान्हा गोशाला को मिला राज्य का पहला ISO प्रमाण पत्र, महापौर-अपर नगर आयुक्त ने गोवंश की पूजा कर खिलाया गुड़-चना
कानपुर में तीन युवकों ने फांसी लगाकर दी जान: पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
दल बदलने वालों को नहीं शिक्षित उम्मीदवारों को चुनेंगे मतदाता: शिवसेना(यूबीटी) के उम्मीदवार सरदेसाई
'मंदिर के बोर्ड में सिर्फ हिंदू, लेकिन वक्फ में...', TTD के नये अध्यक्ष के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार