लखीमपुर खीरी : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत, गांव के पास खेत में मिला शव
मोहम्मदी/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र की पुलिस चौकी मूड़ा निजामपुर के गांव इटौआ निवासी एक युवक की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार की सुबह गांव के ही निकट एक खेत में बरामद हुआ। मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा मानसिक बीमार था। उसने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव इटौआ निवासी जगदीश ने बताया कि उनका पुत्र मुकेश (20) मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। शुक्रवार सुबह 7:00 बजे गांव की ही एक महिला ने उन्हें सूचना दी कि मुकेश गांव के ही लक्ष्मीकांत के खेत में मृत अवस्था में पड़ा है। इससे परिवार के लोग कुछ देर के लिए सन्न रह गए। उनके घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि मुकेश खून से लथपथ पड़ा था। तमंचा उससे एक कदम की दूरी पर था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट की टीम बुलाई। मौके पर पहुंची टीम में शामिल फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। मृतक के पिता ने बताया कि मुकेश तीन साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसका इलाज भी चल रहा था। मानसिक रूप से बीमार होने के कारण वह अक्सर परिजनों से मारपीट व गाली गलौज करता रहता था। मृतक के पिता जगदीश को शक है मानसिक स्थिति सही न होने के कारण उसने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर सूचना दर्ज की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चल सकेगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों के आने पर आरोपी फरार