हनुमान जन्मोत्सव: छोटी दीपावली पर अंजनी पुत्र का हुआ भव्य श्रृंगार, भक्तों का लगा तांता

श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में बजरंग बली के अवतरण दिवस पर हुआ महाभिषेक

हनुमान जन्मोत्सव: छोटी दीपावली पर अंजनी पुत्र का हुआ भव्य श्रृंगार, भक्तों का लगा तांता

प्रयागराज, अमृत विचार। देश के कई हिस्सों में हनुमान जी की जयंती चैत्र पुर्णिमा के दिन मनाई जाती है, लेकिन यूपी का एक ऐसा शहर है जहां पर दिवाली से एक दिन पहले यानी छोटी दीपावली को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। वह शहर है प्रयागराज। 

प्रयागराज में संगम तट स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में बुधवार को बजरंग बली का महाभिषेक कर उनका अवतरण दिवस बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाई गई।  सुबह दस बजे हनुमान जी का पूजन और महाभिषेक के साथ-साथ संध्याकाल में छप्पन तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया और महाआरती हुई।

बताया जा रहा है कि 51 ब्राह्मण और आचार्यों की ओर से हनुमान जी का महाश्रृंगार भी किया गया। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि बुधवार को भगवान हनुमान का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में भी हर साल की तरह इस बार भी भव्य तरीके से महाश्रृंगार और महाभिषेक हुआ। विशेष पुष्प से मंदिर को सजाया गया है। हनुमान जी का 108 लीटर दूध, 31 लीटर दही, 11 किलो गो घी, 11 किलो शहद, 11 किलो रस और 51 किलो पंचामृत इत्यादि से अभिषेक किया गया। वहीं, शाम को बड़े हनुमान जी का श्रृंगार के बाद महाआरती हुई। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को बधवा स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भारी भीड़ दर्शन के लिए जुटी रही। इस दौरान मंदिर में कड़े सुरक्षा के इंतजाम भी किये गए थे।

हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

 जय श्री हनुमान जी सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर दारागंज प्रयागराज में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में ध्वज - पताके, ऊंट, घोड़े, भांगड़ा, धमाल- पार्टी, कलात्मक चौकीयां, श्रृंगार रथ, बग्घी, बैंड़ पार्टी के संग साक्षात श्री हनुमान जी का रथ शोभायमान हो रहा था। जगह-जगह पर लोगों द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना कर फूलों की वर्षा कर जय सियाराम के उद्घोष लगायें जा रहा थे।

हनुमान जी की शोभा यात्रा               

भगवान श्रीराम के परम प्रिय भक्त हनुमान के दर्शन करने के लिए लोग आतुर दिखाई दिए। जगह-जगह लोगों द्वारा हनुमान जी की आरती उतारकर प्रसाद वितरित किये जा रहे थे। मुख्य संरक्षक अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने शोभा यात्रा के शुभारंभ पर प्रयागराज सचिव निर्वाणी अखाड़ा महंत यमुना पुरी जी महाराज, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी, सचिव पंचायती निरंजनी अखाड़ा महंत पूज्य ओंकार गिरी, सचिव अटल अखाड़ा महंत बलराम गिरी, महंत घनश्याम दास, महंत माधव दास, थानापति कुलदीप गिरी, पूर्व कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी, पूर्व मंत्री प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व प्रांत संघचालक डॉ विश्वनाथ लाल निगम एवं नगर निगम प्रयागराज के जोनल अधिकारी संजय ममगाईं के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।

यह भी पढ़ें: इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी