Bareilly: बिना परमिट और बीमा के दौड़ रही स्कूल वैन, 40 हजार का चालान
बरेली, अमृत विचार: परिवहन विभाग ने बिना बीमा और परमिट के दौड़ रही स्कूली वैन का 40,700 रुपये का चालान कर सीज कर दिया। इसके अलावा पंजाब में रजिस्टर बस का परमिट नहीं होने पर 60 हजार रुपये का चालान काटा।
आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पीटीओ रमेश चंद्र प्रजापति वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सुभाषनगर क्षेत्र में बदायूं रोड पर एक स्कूली वैन को चेक किया तो वैन बिशप कानरॉड स्कूल के बच्चे थे। वैन का वर्ष 2020 से परमिट और 2021 से रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया था। इसके अलावा जुलाई 2022 से टैक्स बकाया था और वर्ष 2023 से बीमा भी समाप्त हो गया था। इस पर वैन का 40,700 रुपये का चालान कर उसे सीज कर दिया गया। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पंजाब में रजिस्टर्ड बस का परमिट न होने पर 60,790 रुपये का चालान कर सीज कर दिया गया।
इसके अलावा सेटेलाइट बस अड्डे के पास से सवारी भर रहीं पांच ईको के चालान किए गए। चौपुला से बदायूं रोड पर ऑटो में सवारी लटकी मिलने पर 12 हजार का चालान कर ड्राइवर का लाइसेंस जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली, कोचिंग में हुआ था झगड़ा