बरेली : समिति के सवालों से परेशान नाबालिग ने लगाए आरोप

सदस्य ने घर से पैसे लेकर भागने का लगाया आरोप

बरेली : समिति के सवालों से परेशान नाबालिग ने लगाए आरोप

बरेली, अमृत विचार । बाल कल्याण समिति के कक्ष से बाहर निकलकर नाबालिग लड़की फूट-फूटकर रोई। नाबालिग ने बताया उसे समझाने के बजाय समिति के एक सदस्य ने उस पर घर से पैसे लेकर भागने का आरोप लगाया, जिससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।

फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की चार महीने से लापता थी। परिजनों ने थाने में शिकायत की लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई। परिजनों ने अधिकारियों के यहां भी चक्कर लगाए। मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत के बाद कार्रवाई हुई। चार दिन पहले पुलिस ने नाबालिग को एक 20 वर्षीय युवक के घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मंगलवार को नाबालिग को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। बयान होने के बाद नाबालिग बाहर आकर फूट-फूटकर रोने लगी। उसने बताया कि समिति के एक सदस्य ने उस पर घर से पांच हजार रुपये लेकर भागने का आरोप लगाते हुए सवाल किए थे। इसके बाद घरवालों के समझाने पर शांत हो गयी। नाबालिग के 18 वर्ष पूर्ण होने में 12 से 14 दिन ही शेष हैं। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्रा ने बताया एक सदस्य बयान लिख रही थीं। उन्होंने सवाल जवाब के दौरान पूछ लिया होगा, अन्यथा एफआईआर से हटकर सवाल नहीं किये जाते।

ताजा समाचार