हरेंद्र मसीह के पास से पुलिस को मिली नकदी व चार आधार कार्ड...पुलिस टीम बी वारंट पर उसे कानपुर लेकर आएगी, कोर्ट में दी अर्जी

हरेंद्र मसीह के पास से पुलिस को मिली नकदी व चार आधार कार्ड...पुलिस टीम बी वारंट पर उसे कानपुर लेकर आएगी, कोर्ट में दी अर्जी

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के मामले में एक लाख के इनामिया को झांसी की नवाबाद पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार एक महिला से रंगदारी मांगने में रेलवे स्टेशन के पास स्थित डांडी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर प्लेट वाली चोरी की बाइक, रंगदारी में मिले 20 हजार रुपये और चार आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया। हरेंद्र मसीह के पकड़े जाने के सूचना पर कोतवाली पुलिस उसे बी वारंट पर शहर लाकर पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी है।

सिविल लाइंस में एक हजार करोड़ कीमत की जमीन कब्जा के प्रयास के मामले मे 28 जुलाई 2024 को लेखपाल ने 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के अलावा इस खेल में हरेंद्र मसीह भी शामिल था। जिसे मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया था। इस मामले में अब तक 11 लोग जेल जा चुके हैं। वहीं अधिवक्ता जितेंद्र शुक्ला को अग्रिम जमानत मिली हुई है। डीसीपी ने उसके खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। 

इधर झांसी के नवाबाद थाने में तीन दिन पहले झोकनबाद स्थित क्रिश्चियन अस्पताल की महिला ने कर्मचारी ने हरेंद्र और उसकी पत्नी संगीता व प्रकाशराज के खिलाफ 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस बीच रविवार देररात स्वॉट एवं नवाबाद पुलिस ने मुखबिर सूचना पर हरेंद्र को रेलवे स्टेशन के पास डांडी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार हरेंद्र चोरी की बाइक से वहां पहुंचा था और बाहर भागने की फिराक में था। इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं क्राइम विपिन मिश्रा ने बताया कि झांसी पुलिस ने हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार किया है। जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस की एक टीम बी वारंट पर उसे शहर लेकर आएगी। टीम ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी दी है। मंगलवार को सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर से लापता दो किशोर मिले: पुलिस ने सातवें दिन फरीदाबाद से किया बरामद, नौकरी की तलाश में निकले...मथुरा में रुक कर खाते रहे भंडारा