मुरादाबाद : धनतेरस के लिए सजे बाजार, होगी धनवर्षा...सुरक्षा के कड़े इंतजाम और सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
लक्ष्मी-गणेश के लिए भा रही जयपुरी पोशाक, जरदोज व साटन के पोशाकों की भी मांग

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के बाजार दीवाली और धनतेरस के लिए सजकर तैयार हैं। सोमवार को बाजारों में जमकर खरीदारी की गई। आज धनतेरस और फिर दिवाली में बाजार में जमकर धनवर्षा होगी। बाजार में लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियां व उनकी पोशाकें भी पसंद की जा रही हैं। दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की विशेष पूजा होती है। जिसके चलते कारोबारियों ने भी पूजन सामग्रियों की नयी खेप मंगा ली है। देवी देवताओं की प्रतिमा के साथ ही उनकी पोशाक की खरीदारी हो रही है।
लक्ष्मी-गणेश के लिए जयपुरी पोशाक लोगों की पहली पसंद बने हैं। गुलाबी ठंड को देखते हुए जरदोज व साटन की पोशाकें खरीदी जा रही हैं। ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वेलरी भी लोगों को पसंद आ रही है। दिवाली के लिए लोगों में खूब उल्लास है। लोग खरीदारी करने में व्यस्त हैं। दुकानदारों ने भी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली है।
अमरोहा गेट बाजार के दुकानदार नितिन ने बताया कि इस बार दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की विशेष पोशाक मंगाई गई है। अधिकतर लोग जयपुरी पोशाक पसंद कर रहे हैं। जिसमें लहंगा, चोली, दुपट्टा, धोती-कुर्ता व पटका शामिल हैं। पोशाक के साथ-साथ मैचिंग ज्वेलरी की भी खरीदारी बढ़ी है। दुकानदार प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि इस बार दिवाली पर लोग भगवान गणेश व माता लक्ष्मी के लिए सुंदर पोशाक खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि जयपुरी के साथ साटन, जरदोजी व वेलवेट की पोशाक पसंद कर रहे हैं।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
पुलिस ने धनतेरस और दिवाली पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं। त्योहारी बाजार में स्नेचिंग, चोरी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। बाजार की हर दुकान पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आभूषण की दुकानों और बड़े शोरूम के आसपास पुलिस की अनिवार्य रूप से मौजूदगी रहेगी। धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महानगर को 15 सेक्टर में बांट कर पुलिस व पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महानगर में कुल 50 से अधिक अस्थायी पुलिस पिकेट बनाए गए हैं, जहां सशस्त्र जवानों की ड्यूटी रहेगी। ऊंचाई वाले 25 बिल्डिंग पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है। गुरहट्टी, गंज बाजार, मंडी चौक, सर्राफा बाजार, हरथला सर्राफा बाजार, लाइनपार, गुलाबबाड़ी और डबल फाटक सर्राफा बाजार में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गंज बाजार, चौमुखा पुल, मंडी चौक के लिए कोतवाली पुलिस की चार मोबाइल टीमें लगाई गई हैं। जो नियमित रूप से बाजार में गश्त करेगी। इसके अलावा सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे महानगर में ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए क्यूआरटी का भी गठन किया जा रहा है। बाजार में फायर फाइटर बुलेट भी तैनात रहेगी। पुलिस की लेपर्ड टीम और यूपी डायल 112 वाहनों को भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि धनतेरस और दिवाली पर बाजारों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। महानगर को 15 सेक्टर में बांट कर अलग-अलग प्वाइंट चिह्नित कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाजार में पुलिस गश्त करते हुए नियमित रूप से निगरानी करेगी। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: तीन फर्मों की जांच में मिली दो करोड़ से अधिक की हेराफेरी