उन्नाव में तेज रफ्तार डीसीएम टायर फटने से पलटी...बस से टकराई: हादसे में दो की मौत अन्य घायल

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उन्नाव में तेज रफ्तार डीसीएम टायर फटने से पलटी...बस से टकराई: हादसे में दो की मौत अन्य घायल

उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ अंतर्गत बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अचानक टायर फट जाने से लकड़ी लदा तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक पलट गया। इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक निजी बस पलटे डीसीएम से जा टकराई। 

हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और डीसीएम चालक और लकड़ी व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराया।

लखनऊ के थाना दुर्गा गंज काकोरी अंतर्गत मोहल्ला गोला कुआं निवासी शाहरुख डीसीएम ट्रक में महुआ की लकड़ी लादकर हसनगंज उन्नाव से कन्नौज जा रहा था। सोमवार तड़के करीब 4 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित ग्राम जोगीकोट के सामने तेज रफ्तार डीसीएम का अगला टायर अचानक फट गया। 

टायर फटते ही डीसीएम ट्रक पलट गया। तभी पीछे से तेज गति से बिहार प्रांत से दिल्ली जा रही एक निजी टूरिस्ट बस पलटे डीसीएम से जा टकराई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और चालक शाहरुख सहित डीसीएम पर सवार लकड़ी व्यापारी लालता प्रसाद 40 वर्ष पुत्र राम औतार निवासी ग्राम फ़ख़रुद्दीन मऊ थाना हसनगंज उन्नाव तथा कौशलेंद्र व विनय गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जबकि बस पर सवार चालक सहित सभी यात्री बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम सभी चारों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सकों ने डीसीएम चालक शाहरुख और लकड़ी व्यापारी लालता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल कौशलेंद्र और विनय की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया। रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराया।

मौत की खबर मिलते ही लकड़ी व्यापारी लालता प्रसाद की पत्नी आशा अपने पुत्र अक्षत और पुत्री खुशी को लेकर अस्पताल आ पहुंची और अपने पति का शव देखते ही दहाड़े मारकर रोने-बिलखने लगी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई।

ये भी पढ़ें- UP के झांसी से एक लाख का इनामी हरेंद्र मसीह गिरफ्तार: कानपुर पुलिस Avanish Dixit को पहल भेज चुकी जेल, 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला