बदायूं : तेज बुखार के बाद ब्लड प्रेशर हुआ लो, चौकी इंचार्ज की मौत

24 अक्टूबर को सरकारीगंज चौकी के इंचार्ज को आया था तेज बुखार

बदायूं : तेज बुखार के बाद ब्लड प्रेशर हुआ लो, चौकी इंचार्ज की मौत
विनय द्विवेदी फाइल फोटो।

बदायूं, अमृत विचार। सदर कोतवाली की सरकारी गंज पुलिस चौकी के इंचार्ज की लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। 24 अक्टूबर को उन्हें तेज बुखार आया था। जिसके बाद ब्लड प्रेशर भी लो हो गया था। हालत नाजुक होने पर परिजनों ने लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान चौकी इंचार्ज ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा गया।

लखनऊ के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी विनोद द्विवेदी चार महीने से सदर कोतवाली की सरकारी गंज पुलिस चौकी के इंचार्ज थे। 24 अक्टूबर को उन्हें तेज बुखार आया था। साथ ही उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। चौकी इंचार्ज ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजन अगले दिन उन्हें बरेली के अस्पताल में ले गए। वहां भी चौकी इंचार्ज की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। 25 अक्टूबर को उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार दोपहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। लखनऊ पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : सड़क हादसों में संभल, सहारनपुर निवासी दो लोगों की मौत, तीन घायल