बरेली: शहीद बाबा के कुल में उमड़े अकीदतमंद

देश में अमन और भाईचारे की दुआ की

बरेली: शहीद बाबा के कुल में उमड़े अकीदतमंद

 बरेली, अमृत विचार : खन्नू मोहल्ला स्थित दरगाह पर शहीद मर्द बाबा के उर्स में शनिवार के कार्यक्रम की शुरुआत कुरानख्वानी से हुई। सुबह 11: 38 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। देश में अमन और भाईचारे के लिए दुआ की गई।दिनभर दरगाह पर चादरपोशी का सिलसिला चलता रहा।

कुल शरीफ की रस्म से पहले महफिल-ए-शमा का आयोजन हुआ। कुल शरीफ की रस्म में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। नगर निगम के उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, समाजसेवी पम्मी खां वारसी, हाजी उवैस खान और इंजीनियर अनीस अहमद खां की दस्तारबंदी कर सम्मानित किया गया। दरगाह के मुतवल्ली सय्यद मुदस्सिर अली ने चार रोजा उर्स के समापन पर सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। इरशाद बिट्टू शेरी सिरौली वाले,अय्यान और अरान,उवैसी बच्चा कव्वाल ने कलाम पढ़े। फराज मियां कादरी, हाजी शाहबाज खान, हाजी मिर्जा अजहर बेग, बिलाल खान, इमरान खान, दानिश जमाल, हाजी शावेज हाशमी आदि मौजूद रहे।