अयोध्या: दीपोत्सव को लेकर 31 अक्टूबर तक मुख्यालय नहीं छोड़ पायेंगे विश्वविद्यालय कर्मी 

जिनकी ड्यूटी नहीं वह भी अयोध्या में रहेंगें मौजूद 

अयोध्या: दीपोत्सव को लेकर 31 अक्टूबर तक मुख्यालय नहीं छोड़ पायेंगे विश्वविद्यालय कर्मी 
अयोध्या : अवध विश्वविद्यालय में शनिवार को बैठक करतीं कुलपति

अयोध्या, अमृत विचार : डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव-2024 की सफलता के लिए शनिवार को दोपहर कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में समिति के संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

बैठक में कुलपति ने बताया कि दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए 31 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय कर्मी मुख्यालय नहीं छोड़ पायेंगे। इस दौरान सभी दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए एक दूसरे से सामंजस्य बनाते हुए कार्य को अंजाम देंगे।

बैठक में कुलपति ने समिति के संयोजक, सहसंयोजक से तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि हर समिति के सदस्य दीपोत्सव की सफलता के लिए दीपोत्सव स्थल पर तैनात रहेंगे। जिन कर्मियों की दीपोत्सव में ड्यूटी नहीं लगी है उन्हें भी 31 की सुबह तक मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। दीपोत्सव स्थल पर उन्हें भी मौजूद रहना होगा। इन दिनों में किसी भी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी का अवकाश अनुमन्य नहीं होगा। बैठक में कुलपति ने विभिन्न समितियों से बारी बारी से समीक्षा की। कहा कि सभी एक दूसरे से सामंजस्य बनाते हुए एकजुटता से दीपोत्सव को भव्य बनाये।

इस बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो एसके रायजादा, प्रो केके वर्मा, प्रो फर्रूख जमाल, प्रो नीलम पाठक, प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ सुरेन्द्र मिश्रा, डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद सहील, आरके सिंह, रवि प्रकाश मालवीय मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: एक नर्स के भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू