रायबरेली: ITI परिसर के सोलर सिस्टम में लगी आग, दो घंटे तक जूझते रहे दमकल कर्मी

रायबरेली: ITI परिसर के सोलर सिस्टम में लगी आग, दो घंटे तक जूझते रहे दमकल कर्मी

रायबरेली, अमृत विचार। मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई परिसर में  देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल और फैक्ट्री की गाड़ियां आग बुझाने के लिए कोशिश करती रही, लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल कर्मियों की मेहनत के दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका। नुकसान के बाबत आईटीआई प्रशासन कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया है। उनका कहना है कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्री परिसर की है। जहाँ देर रात अचानक आग लगने से आईटीआई में हड़कंप मच गया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्री परिसर में देर रात लगी आग पर दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग सोलर सिस्टम के बैटरी सेक्शन में लगी थी।

बताया जा रहा है कि देर रात सोलर सिस्टम के पावर बैकअप की बैट्रियां जहाँ रखी गई हैं वहां अचानक धुआं उठता देख कर सिक्योरिटी ने फायर सेक्शन को जानकारी दी थी। फायर सेक्शन ने तुरंत आग बुझाने का काम किया। उसी बीच सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई।

दमकलकर्मियों की दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग लगने से किसी प्रकार की अनहोनी की कोई सूचना नही है। हालांकि इस घटना में सोलर सिस्टम के लिए लगी लाखों रुपये की बैट्रियां नष्ट हो गई है। मौके पर मिल एरिया पुलिस समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें:-Cyclone Dana: तबाही लाया दाना तूफान! 14 लाख लोग किए गए शिफ्ट, भारी बारिश के बीच 110 KMPH की रफ्तार से चल रही हवाएं