पागल सियार का हमला : महिला समेत छह लोग जख्मी, भेड़िए की अफवाह से गांव में दशहत

पागल सियार का हमला : महिला समेत छह लोग जख्मी, भेड़िए की अफवाह से गांव में दशहत

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार : पागल सियार ने खेतों में काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलों को सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां गंभीर गम्भीर हालत में दो महिलाओं को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। उधर ग्रामीणों के जाल में फंसे पागल सियार को मार डाला गया है। 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्हरवा के मजरे बरुआ नरेंद्रपुर निवासी बाबादीन पुत्र टेढ़े, रामशरण पुत्र रामपाल, रिंकू पुत्र गुड्डू गांव के बाहर खेत मे काम कर थे। तभी पागल सियार ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने शोर मचाया तो सियार राजापुर गांव की ओर भागा और खेत में काम कर रही ग्राम राजपुर की राजकुमारी पत्नी बजरंगा, जुगरा पत्नी त्रिमोहन अजीत व सूरज को नोंच कर जख्मी कर दिया। इस बीच साहस दिखाते हुए महिला जुगरा पागल सियार से भिड़ गई और चारा काटने वाली हंसिया से ताबड़तोड़ कई वार किये।

जिससे घायल सियार भागने लगा पर बाद में ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मार डाला। हमले की सूचना पाकर पीआरवी 112 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर दशा के चलते जुगरा एवं राजकुमारी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडेय के निर्देश पर डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार द्विवेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पागल सियार के हमले ने भेड़िया होने की अफवाह का रूप ले लिया लेकिन कुछ समय बाद सियार की पुष्टि हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- Phulpur by-election : कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने चुपके से किया नामांकन, सपा ने भी दाखिल किया है पर्चा

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में