आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, CISF ने दर्ज कराया मुकदमा

आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, CISF ने दर्ज कराया मुकदमा

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के खेरिया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने इस सूचना के साथ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि देश में कुछ दिनों से विमानों में बम की धमकियां भी मिल रही हैं। अब तक तकरीबन 200 विमानों को बम उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, संतोष इस बात का है कि किसी भी विमान में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।

मुकदमे में कहा गया कि विगत चार अक्टूबर को सीआईएसएफ की आगरा एयरपोर्ट इकाई की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी भरा संदेश भेजा गया। ईमेल की जानकारी गृह मंत्रालय को देने के बाद सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बुधवार देर रात थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया।

सीआईएसएफ के अधिकारिक ईमेल पर चार अक्टूबर दोपहर 1.16 बजे ये धमकी भरा मेल मिला। धमकी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया धमकी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की टीम मेल भेजने वाले के बारे में जानकारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- Agra News: रील बनाने के चक्कर में गई युवक की जान, गर्दन धड़ से हुई अलग