हल्द्वानी के जवान उमेश सिंह नगरकोटी का अचानक निधन, पोस्टमार्टम से खुलेंगे रहस्य

हल्द्वानी के जवान उमेश सिंह नगरकोटी का अचानक निधन, पोस्टमार्टम से खुलेंगे रहस्य

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवलचौड़ निवासी उमेश सिंह नगरकोटी, जो मूलरूप से बागेश्वर के कांडा क्षेत्र के रहने वाले थे, का अचानक निधन हो गया। उमेश अपनी पत्नी गीता देवी, मां और बच्चों के साथ हल्द्वानी में रहते थे। उनकी तैनाती कुमाऊं रेजीमेंट के तहत सिक्किम के सिलीगुड़ी में थी।

छुट्टी के बाद घर लौटने की कहानी

उमेश के भाई कुंदन सिंह नगरकोटी ने बताया कि उमेश 15 दिन की छुट्टी के बाद 6 अक्टूबर को ड्यूटी पर लौटने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वो अपनी यूनिट नहीं पहुंचे। उनका 6 से 19 अक्टूबर के बीच whereabouts रहस्य बना हुआ है, जो उनके परिवार के लिए चिंता का विषय है।

अचानक घर लौटने पर हुई तबीयत खराब

19 अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे उमेश बिना किसी पहचान पत्र या अन्य सामान के घर लौट आए। घर पहुंचते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। 

मौत के कारण की जांच

परिजनों के पास इस बात का कोई स्पष्ट जवाब नहीं था कि उमेश 6 से 19 अक्टूबर के बीच कहां थे। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

परिवार की स्थिति

उमेश के अचानक निधन से उनके परिवार में गहरा सदमा है। पत्नी गीता देवी और बच्चे अब इस कठिन समय में उनके बिना जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं। परिवार के सदस्य और समुदाय के लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - देहरादून: दिवाली के पहले प्रदूषण की गुणवत्ता जांच: राज्यभर में तैयारियां शुरू

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: अब कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के नाम पर नहीं हो पाएगी धांधली, नया शुल्क लागू
IPL 2025 : कौन हैं MI के हीरो अश्वनी कुमार? जिन्होंने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट...रियान रिकेलटन ने की तारीफ 
बिना लाइफ सपोर्ट झील में मस्ती, छोटे बच्चों को थमा रहे बोट; Kanpur के गंगा बैराज में खुलेआम स्टंट, जिम्मेदार अंजान
अमेरिकी शुल्क की चिंताओं के बीच शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 321 अंक फिसला
Indian Railway; सेंट्रल व गोविंदपुरी से समर स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
अब शहर में धमाचौकड़ी नहीं कर सकेंगे ई-रिक्शे; आज से अराजकता के खिलाफ चलेगा अभियान