बरेली : बाकरगंज डलावघर में प्लांट की मशीनें खराब, रास्ते में कूड़ा गिराते हुए आ रहीं गाड़ियां

नगर आयुक्त को औचक निरीक्षण में मिली कमियां, मांगा जवाब

बरेली : बाकरगंज डलावघर में प्लांट की मशीनें खराब, रास्ते में कूड़ा गिराते हुए आ रहीं गाड़ियां

बरेली, अमृत विचार। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बुधवार को बाकरगंज डलावघर में लगे लीगेसी प्लांट का निरीक्षण किया तो पोकलेन मशीनें खराब मिलीं। यहां गाड़ियां बिना तिरपाल से ढके कूड़ा लेकर आ रही थीं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जवाब-तलब किया है।

नगर आयुक्त के पास कई बार शिकायत आई कि बाकरगंज में डलावघर से लोग परेशान हैं। नगर आयुक्त दोपहर बाद औचक निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रास्ते में देखा कि गाड़ियों में कूड़ा बिना ढके लाया जा रहा है और जगह-जगह रास्ते में गिर रहा है। प्लांट के पास भी खुली गाड़ियां कूड़ा लेकर आती मिलीं। इस पर उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि कूड़ा ढककर क्यों नहीं लाया जा रहा है। इस पर किसी ने अधिकारी ने जवाब नहीं दिया तो नगर आयुक्त नाराजगी जताई। वहीं कूड़ा निस्तारण के लिए लगी पोकलेन मशीनों खड़ी देखीं तो बताया गया कि मशीनें खराब हैं। नगर आयुक्त ने पर्यावरण अभियंता एसके राठी को निर्देश दिए हैं प्लांट की क्षमता बढ़ाने की व्यवस्था की जाए और मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए।