Bahraich violence : रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का खंडन, पुलिस बोली न तलवार मारी गई, न नाखून उखाड़े गए...

बहराइच पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर चल रही हैं कई तरह की अफवाहें

Bahraich violence : रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का खंडन, पुलिस बोली न तलवार मारी गई, न नाखून उखाड़े गए...

अमृत विचार, बहराइच/लखनऊ : बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई तरह की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित हैं। यह सभी सूचनाएं मजह अफवाह हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रामगोपाल मिश्र की मौत गोली लगने से हुई है। गोली मारने से पूर्व न तो उसे करंट का झटका दिया गया और न ही प्लास से नाखून उखाड़े गए। 

दरअसल, बहराइच हिंसा के बाद क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को स्थिर रखने के लिए पुलिस ने रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खंडन किया है। इस दौरान बहराइच पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहाकि साम्प्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कई तरह की भ्रामकता फैलाई जा रही है।

साफतौर पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि रामगोपाल मिश्र की मौत गोली लगने से हुई है। उसके साथ किसी भी तरह की बर्बरता नहीं हुई। माहौल बिगाड़ने के लिए भ्रामकता फैलाई गई, जिसमें यह बताया गया कि गोली मारने से पूर्व रामगोपाल मिश्र को करंट के झटके दिए गए। फिर तलवार से वार करने के बाद प्लास से नाखून उखाड़े गए। यह सभी बातें निराधार है, इनमें सच्चाई नहीं है। अतः सभी से अनुरोध है कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए अफवाहों पर ध्यान न दें व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित न करें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: बगैर वेतन के कैसे मनेगी दिवाली, जल्द वेतन का भुगतान करने की मांग

ताजा समाचार

कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू
फिलिप ह्यूज को दसवीं बरसी पर किया गया याद, आंसू नहीं रोक पाए सीन एबॉट...गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी मौत
अस्पताल में नहीं खाली बेड, मरीजों को कर रहे रेफर, परेशान हो रहे मरीज
देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई हो माफ, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन