बरेली:मीरगंज में सहकारी गन्ना समिति का चुनाव, डेढ़ बजे तक पड़े 26 में से 23 वोट

बरेली:मीरगंज में सहकारी गन्ना समिति का चुनाव, डेढ़ बजे तक पड़े 26 में से 23 वोट

बरेली, अमृत विचार। सहकारी गन्ना विकास समिति मीरगंज में डायरेक्टर के पद पर चुनाव सुबह दस बजे से जारी है। डेढ़ बजे तक 23 वोट पड़ चुके थे जबकि कुल 26 मतदाता हैं।  

चुनाव मैदान में तीन प्रत्याशी प्रेमपाल , राम आसरे लाल और धीरेन्द्र सिंह हैं। मतदान गन्ना समिति कार्यालय में हो रहा है। शाम चार बजे तक मतदान होगा। वहीं प्रत्याशी राम आसरे लाल निवासी टिहर खेड़ा की पत्नी का देहांत हो जाने से वोट डालने नहीं आ पाए हैं। वहीं दूसरे दो वोटर भी डेढ़ बजे तक नहीं पहुंचे थे। मतदान स्थल पर पुलिस फोर्स मौजूद रही। निर्वाचन अधिकारी / एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया बुधवार को हो रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

नवाबगंज में तीन बजे तक पड़े सभी मत
सहकारी गन्ना विकास समिति नवाबगंज में डायरेक्टर के पद पर चुनाव सुबह दस बजे से जारी था। चुनाव  शान्ति पूर्वक हुआ और कुल 34 मतदाता हैं, तीन बजे तक साभी वोट पड़ चुके थे। दो प्रत्याशी  पूर्व व्लॉक प्रमुख विनोद कुमार दिवाकर के पिता गौरी शंकर व कढ़ेराम  मैदान में हैं। मतदान गन्ना समिति कार्यालय में हो रहा है। शाम चार बजे तक परिणाम आएगा