UP AYUSH UG Counselling 2024: आयुष यूजी की दूसरी काउंसिलिंग शुरू, 19 को रिलीज होगी मेरिट लिस्ट

UP AYUSH UG Counselling 2024: आयुष यूजी की दूसरी काउंसिलिंग शुरू, 19 को रिलीज होगी मेरिट लिस्ट

लखनऊ, अमृत विचार। आयुष कॉलेजों में पहली काउंसिलिंग के बाद भी रिक्त रहने वाली स्नातक सीटों पर दाखिले के लिए बुधवार से दूसरी काउंसिलिंग शुरू होगी। निदेशक होम्योपैथी एवं नोडल अधिकारी प्रो. अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में संचालित होने वाली काउंसिलिंग में 19 को मेरिट सूची जारी की जाएगी और 22 अक्टूबर से दाखिले शुरू हो जाएंगे।

उक्त जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 18 तक अभ्यर्थी धरोहर राशि जमा करेंगे और अगले दिन मेरिट सूची जारी होगी। मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों से 19 अक्टूबर से मनपसंद कॉलेजों की प्राथमिकताएं ली जाएंगी, साथ ही दस्तावेजों की जांच के बाद सीट आवंटित कर दी जाएंगी। सीट आवंटन के बाद 28 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को संबन्धित कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। होम्योथेपी निदेशक ने बताया कि दूसरी काउंसिलिंग में वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्हें पहली काउंसिलिंग में सीट आवंटित न हुई हो।

आयुष यूजी दूसरी काउंसलिंग

इसके लिए अभ्यार्थी यूपी आयुष काउंसिल 2024-25 की आधिकारिक साइट @upayushcounseling.upsdc.gov.in पर रेगुलर विजिट करते रहें।  

यह भी पढ़ेः खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने ड्रा किए मैच, ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट