बरेली: विजेताओं को मिलेगा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ घूमने का मौका

बरेली: विजेताओं को मिलेगा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ घूमने का मौका

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 12 नवंबर को ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले टॉप पांच विजेताओं को गुजरात में स्थापित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कराई जाएगी। शासन ने पूरे प्रदेश में प्रतियोगिता …

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 12 नवंबर को ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले टॉप पांच विजेताओं को गुजरात में स्थापित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कराई जाएगी। शासन ने पूरे प्रदेश में प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक शिक्षा बरेली को सौंपी है।

इसी क्रम में शुक्रवार को जीआईसी में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चारों जनपदों से 14 चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आरबीएम इंटर कॉलेज तिलहर शाहजहांपुर के शशांक शुक्ला ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, बरेली के कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा अंशरा महफूज और शाहजहांपुर के ओसीएफ इंटर कॉलेज के राज शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पाया। जीजीआईसी बरेली की सृष्टि शर्मा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज पीलीभीत की प्रिया मिश्रा और आरबीएम इंटर कॉलेज तिलहर की निहारिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में जीतने वालों को जेडी डॉ. प्रदीप कुमार ने प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर नामित नोडल अधिकारी डॉ. हरमिंदर सिंह, अर्चना राजपूत और नईम अहमद के साथ ही उप प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश यादव और कुसुम लता राजपूत आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार