Kanpur: स्कूलों में छुट्टी होते ही आरटीओ टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, 24 स्कूली वाहन सीज, रजिस्ट्रेशन रद करने की चेतावनी
कानपुर, अमृत विचार। संभागीय परिवहन प्रवर्तन टीम ने सोमवार को कई स्कूलों में छुट्टी होने के बाद घेराबंदी करके स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसा। चेकिंग में 24 स्कूली वाहन मानकों के विपरीत संचालित होते मिले, इन्हें सीज करने के साथ ही पंजीयन निरस्त करने की चेतावनी दी गई है।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विदिशा सिंह के निर्देश पर एआरटीए आरके वर्मा, कहकशां खातून, डीके सिंह, दीपक कुमार की अगुवाई में टीम ने नौबस्ता, बर्रा, श्याम नगर, यशोदा नगर, रावतपुर, पनकी, कल्याणपुर में मार्गों पर घेराबंदी करके स्कूली वाहनों के कागजात चेक किए।
चेकिंग अभियान में कई ऐसे स्कूली वाहन मिले जिनकी फिटनेस ही नहीं थी, ऐसे वाहनों को सीज करके थाने के हवाले कर दिया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि स्कूलों के प्रबंधन को तुरंत वाहनों की फिटनेस कराने और कागज दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।
27 वाहन बिना नंबर प्लेट के मिले, हेलमेट में 178 चालान
संभागीय परिवहन की टीमों ने चेकिंग में 27 से अधिक वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगी पाई। 52 चार पहिया वाहन सवारों का सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान किया गया। 178 दो पहिया वाहन सवारों का हेलमेट नहीं लगाने पर चालान हुआ। टीम ने कुल 438 वाहनों की चेकिंग की जिसमें कई ऐसे वाहन भी पकड़े गए, जिनकी फिटनेस समाप्त पाई गई।