आठवीं फेल मास्टरमाइंड MBA पास के साथ गैंग बनाकर कर रहा साइबर ठगी, कानपुर में चार शातिर गिरफ्तार: देश के कई राज्यों से आई थी शिकायतें

सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर फर्जी लाभ दिखाया जाता था

आठवीं फेल मास्टरमाइंड MBA पास के साथ गैंग बनाकर कर रहा साइबर ठगी, कानपुर में चार शातिर गिरफ्तार: देश के कई राज्यों से आई थी शिकायतें

कानपुर, अमृत विचार। शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर भारी मुनाफे का लालच देकर देश के कई राज्यों में साइबर ठगी करने वाले चार अंतर्राज्यीय शातिरों को साइबर क्राइम टीम ने गिरफ्तार कर लिया। शातिर फर्म के नाम से बैंक खाते खोलकर करोड़ों रुपये का लेन-देन करते थे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्एसप, टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर फर्जी लाभ दिखाते थे। शातिरों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम स्वाइप मशीन सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए।

 

कैंट के रहने वाले पीड़ित ने दर्ज कराई थी एफआईआर

रिटायर सैन्य अधिकारी कैंट निवासी विनोद कुमार को वाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर शेयर मार्केट में निवेश कर भारी लाभ का लालच दिया गया। लाभ के संदेश देखने के बाद वह प्रभावित होकर उनके बताए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गया, जिसमें विनोद से समय-समय पर निवेश के नाम पर 1 करोड़  78 लाख 85 हजार रुपये ले लिए गए। इसके बाद उनको ग्रुप से हटा दिया गया। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तब उन्होंने 20 जून 2024 को साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।  

 

ऐसे देते थे घटना को अंजाम 

साइबर ठग लोगों के मोबाइल नंबर को सोशल मीडिया से निकाल लेते और उन्हें अपने बनाए फर्जी वाट्सअप ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ते थे। जिसमें वे अपने ही ग्रुप के सक्रिय सदस्यों को जोड़ते थे। वाट्सअप ग्रुप के सदस्य ग्रुप में फर्जी प्रोफिट के मैसेज भेजा करते थे जिससे ग्रुप के अन्य सदस्य प्रभावित होकर इंवेस्टमेंट के लिए खुद ही ग्रुप में मैसेज डाल देते थे। शुरूआत में ग्रुप के कुछ सदस्यों को छोटी धनराशि प्रोफिट के नाम पर दे दी जाती थी जिससे उनका विश्वास जिता जा सके बाद में उन्हे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जाता था और भारी मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। आरोपितों ने अब तक 20 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम देने की बात कबूली। बीते एक माह पहने पुलिस इसी गिरोह के एक सदस्य चन्द्रशेखर गुजारे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी।
 

इन खातों का किया इस्तेमाल

 
1. बंधन बैंक खाता सं0  -  20100030359446
2. फेडरल बैंक खाता सं0 – 13500200062903
3. सेन्ट्रल बैंक खाता सं0 – 5680324897
4. एक्सिस बैंक खाता सं0 924020004024885
5. यस बैंक खाता सं0 – 011963400003738
6. कैनरा बैंक खाता सं0 – 120028773896
7. कोटैक महिन्द्रा बैंक खाता  सं0 -7860786086
8. पंजाब नेशनल बैंक खाता सं0 – 130500210026833 
 

देश के अलग-अलग राज्यों से आई शिकायतें

देश के अलग- अलग राज्यों से कुल 238 शिकायत दर्ज हैं। इस बैंक खाते में अब तक लगभग 15 करोड़ रूपये का ट्रांजक्शन किया जा चुका है, सभी संदिग्ध ट्राजक्शन की जाँच की जा रही है। सभी बैंक खातों को साइबर क्राइम टीम ने फ्रीज कराया गया है। जिनकी जांच अभी चल रही है। 

 

8वीं फेल मास्टरमाइंड एमबीए पास के साथ मिलकर कर रहा ठगी

गिरफ्तार आरोपी रोहित सोनी इस पूरी साइबर ठगी का मास्टरमाइंड है। उससे पूछताछ की गई, तो रोहित ने बताया कि उसने इंटरनेट, यूट्यूब और अपने दोस्तों से साइबर ठगी का तरीका सीखा। उसने अपना खुद का बैंक खाता खुलवाया, लेकिन साइबर रिपोर्टिंग के कारण वह खाता फ्रीज हो गया। इसके बाद रोहित ने अपने तीन साथियों को बैंक खाते खोलने और खुलवाने का लालच दिया, उन्हें इस साइबर ठगी का तरीका सिखाया और हर बैंक खाते के लिए कमीशन देने का वादा किया। इसके बाद चारों आरोपी मिलकर इस प्रकार साइबर ठगी करने लगे।
 
विदेश से जुड़े साइबर ठगी के तार 

आरोपी रोहित सोनी साइबर ठगी करने के बाद टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क कर  अर्मेनिया, चाइना व दुबई में बैठे साइबर अपराधियों को पूरा पैसा यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) में भेजता था। बाद में वहां से अपना व खाताधारकों का कमीशन लेकर सभी को कमीशन बांट देता था।

भारत के कई राज्यों में ठगी की घटना को दे चुके अंजाम

आरोपी के खिलाफ शिकायतों की जांच में एमएचए कीभारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C)की साइबर फ्राड मिटिगेशन सेन्टर व एनसीआरबी पोर्टल की सहायता से आरोपियों को जल्द ट्रेस किया गया। आरोपी भारत के कई  राज्यों आंध्रप्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा , केरल , कर्नाटका, मेघालय, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड, बेस्ट बंगाल , महाराष्ट्र , ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से मेरठ, आगरा, लखनऊ, चंदौली, गौतमबुद्ध नगर, मऊ , मुजफ्फर नगर, उन्नाव और कानपुर में साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे चुके है।

 

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

 
1- रोहित सोनी निवासी ए 1 चाणक्यपुरी जेके रोड सीपेट कालेज थाना अयोध्या भोपाल मध्य प्रदेश।
- आरोपी रोहित सोनी आठवीं फेल है औऱ एक राजनैतिक पार्टी का जिलाध्यक्ष ओबीसी समाज के पद पर है।
 
2- अक्षय गुरू निवासी पटेल मोहल्ला वार्ड न0 14 कस्बा व थाना बाबई होसंगाबाद।
- आरोपी अक्षय गुरू 12वीं पास है औऱ आईडीएफसी बैंक में लोन रिकवरी एजेन्ट के रूप में कार्य कर रहा है।
 
3- मनीष कुमार मंडल निवासी तरेया जिला मधुबनी बिहार।
- आरोपी मनीष मंडल ने बी.एस.सी. (बायो.) किया है औऱ एचडीएफसी बैंक में सेल्स डिपार्टमेंट में कार्य कर रहा है।
 
4- मयंक मीणा पुत्र निवासी क्वार्टर न0 जी-31 पुलिस लाइन्स नेहरू नगर भोपाल मध्य प्रदेश स्थायी पता चिचली कला थाना बाबई जनपद होशंगाबाद। - आरोपी मंयक मीणा एमबीए करके एक प्राइवेट बैंक में क्लर्क के पद पर कार्य कर रहा है।
 

यह सामान हुआ बरामद

साइबर ठगों के पास से 12 स्मार्ट मोबाइल फोन व 3 कीपैड मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एप्पल कंपनी का मैकबुक, एक स्मार्ट वॉच, पांच सिम कार्ड, एक एटीएम स्वाइप मशीन, एक हार्ड डिस्क, एक राउटर, छह मुहर, पांच पैन कार्ड, चार क्यूआर कोड, एक भारती पासपोर्ट, एक आयुष्मान कार्ड, 16 एटीएम कार्ड, 33 चेकबुक, 11 बैंक चेक, विभिन्न फाइनेंशियल फर्म के दीगर प्रपत्र, 1 सफारी कार बरामद हुआ।
 
 

 

ताजा समाचार

बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया, जानिए क्या बोले सीएम साहा
KBC-16 : 'जया जी को गजरा बहुत पसंद पसंद है', केबीसी के मंच पर बोले अमिताभ बच्चन 
बरेली: सड़क पर उतरे आईएमसी पदाधिकारी बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं और संभल में मुसलमानों पर हो रहा जुल्म
Cyber Fraud: शादी के मौसम में साइबर ठगों ने निकाला अनोखा तरीका, बधाई संदेश भेज कर रहे खाता साफ: कानपुर पुलिस लोगों को रही जागरूक
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक की मौत का मामला: Australia से Kanpur पहुंचा भाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने
Brazil Plane Crash : विमान दुर्घटनाग्रस्त में 10 लोगों की मौत, इमारत की चिमनी से टकराकर दुकान पर गिरा...राष्ट्रपति Luiz Inácio ने जताया दुख