रुद्रपुर: जिले में अब तक हुए 300 से अधिक कच्चा आढ़तियों के हुए पंजीकरण

रुद्रपुर: जिले में अब तक हुए 300 से अधिक कच्चा आढ़तियों के हुए पंजीकरण

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर जनपद में धान खरीद शुरू हुए दो सप्ताह से अधिक दिन बीत चुके हैं। अभी तक कच्चा आढ़तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। अभी तक खाद्य विभाग 300 से अधिक कच्चा आढ़तियों के पंजीकरण कर चुका है। जबकि जसपुर क्षेत्र के कच्चा आढ़तियों के कागजातों की जांच के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।
  जनपद में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो गई है। वहीं किसानों से धान खरीदने के लिए खाद्य विभाग अभी तक कच्चा आढ़तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है। इस संबंध में खाद्य विभाग के डिप्टी आरएमओ कुमाऊं अशोक कुमार ने बताया कि अब तक 300 से अधिक कच्चा आढ़तियों के पंजीकरण हो चुके हैं।

जसपुर के कच्चा आढ़तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सभी कच्चा आढ़तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर कच्चा आढ़तियों के पंजीकरण हो चुके हैं उन्हें आईडी नंबर दे दिए गए हैं, ताकि वे किसानों से धान की खरीद कर सकें। किसानों को क्रय केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जा रही है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष जनपद में करीब 448 कच्चा आढ़तियों के पंजीकरण किये गये थे।  

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: ऑनलाइन सिस्टम नहीं हुआ शुरू, खतौनी को चक्कर काट रहे लोग

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला