शर्मनाक: पूजा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा के गले से 10 हजार के नोटों की माला चोरी

चौकी प्रभारी बोले निगरानी की जिम्मेदारी कमेटी की थी

शर्मनाक: पूजा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा के गले से 10 हजार के नोटों की माला चोरी

कुमारगंज/अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्र के सिधारी बाजार में नवदुर्गा पूजा समिति पंडाल में रविवार रात चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के गले से करीब दस हजार रुपए की नोटों की माला चोरी कर ली। चोरी की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। यह पहली बार है जब इस पंडाल में चोरी हुई है, जहां 35 वर्षों से दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है।
  
खण्डासा पुलिस चौकी क्षेत्र के सिधारी बाजार स्थित हनुमानगढ़ी के पास नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। रविवार रात करीब 1:30 बजे तक बाजारवासी समिति के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। इसके बाद लोग पंडाल में पर्दा लगाकर सोने के लिए चले गए। 

सुबह जब लोगों ने पंडाल का पर्दा खोला तो प्रतिमा को देखकर दंग रह गए क्योंकि उनके गले में पहनाई गई दस हजार रुपए की नोटों की माला नहीं दिखाई दी। पुलिस कमेटी के सदस्यों से पूछताछ करते हुए हनुमान मंदिर समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। 

दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने चोरी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना पूजा की भावना को ठेस पहुंचा रही है। चौकी प्रभारी खण्डासा प्रशांत शर्मा ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा रखने वाले कमेटी को पहले ही अवगत कराया गया था कि उनके वॉलिंटियर रात में निगरानी करेंगे। बोले रात में निगरानी करने वाले वॉलिंटियर सो गए थे इसी बीच घटना हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: शहर से गांव तक आगजनी, बेकाबू भीड़ ने बसें जलायीं, बाइक का शोरूम फूक दिया, इंटरनेट सेवाएं बंद

ताजा समाचार

Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर मथुरा जाने का प्लान, तो पढ़ लें बांकेबिहारी मंदिर की एडवाइजरी 
'India's Got Latent' controversy: रणवीर इलाहाबादिया को न्यायालय से मिली बड़ी राहत, कर सकेंगे विदेश यात्रा, लौटाए गए पासपोर्ट
पहलगाम हमला: एक्शन में जम्मू पुलिस, आतंकियों और उनके सहयोगियों के घरों पर की छापेमारी, जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज
UP: कामकाजी महिलाओं के लिए योगी सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में बनाएगी 15 श्रमजीवी महिला छात्रावास
सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा- दीवार 5-6 फुट ऊंची हो
Pahalgam Attack: विधानसभा में भावुक हुए उमर अब्दुल्ला, कहा- मेरे पास माफी मांगने के लिए अल्फाज नहीं...