रायबरेली: श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलटा, 20 लोग घायल
मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय हुई दुर्घटना
ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया, जिससे लोडर में सवार 20 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में पांच गंभीर है। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना गोकना गंगा घाट को जाने वाले मार्ग पर क्षेत्र के किसुन दासपुर गांव के सामने मोड़ के पास हुई है। क्षेत्र के गांव मिस्रपुर उर्फ चतुरपुर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा को रविवार को विसर्जन के लिए गोकना गंगा घाट ले जाया जा रहा था।
विसर्जन ने गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरा एक लोडर तेजी के साथ जा रहा था। रास्ते ने किसुन दासपुर मोड़ के पास यह लोडर अधिक गति होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया, जिससे वहां चीख पुकार मच गई।
आसपास के लोगों ने दौड़ कर लोडर में सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हे सीएचसी पहुंचाया। घायलों में गांव के उमेश कुमार, निशा, नीलू, रेशमा, मीरा कुमारी, रामपति, प्रतिमा, देशराज, झरी, उमा, अखिलेश, कीर्ति, धर्मेश, सुमित पांडेय, सुभम पटेल, रुचि, तारावती, अनामिका, सुभागा और लोडर चालक अनिल जायसवाल सहित कुल 20 लोग घायल हुए है। घायलों में उमेश, प्रतिमा, अखिलेश, कीर्ति और धर्मेश को गंभीर चोटें लगी है। सभी घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मूर्ति विसर्जन जुलूस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव के बाद की फायरिंग, युवक की मौत