बहराइच: बैंक मित्र की पिटाई कर साढ़े नौ लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

रात में वसूली कर घर आते समय बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

बहराइच: बैंक मित्र की पिटाई कर साढ़े नौ लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के नरोत्तमपुर गांव निवासी बैंक मित्र/स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर मंगलवार रात 10 बजे के आसपास नकदी वसूलकर घर आ रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक कर युवक की पिटाई की। इसके बाद नकदी लेकर सभी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नरोत्तमपुर निवासी अंकित कुमार मौर्या पुत्र दिनेश कुमार यूनियन बेहडा बाजार में संचालित बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र हैं। इसके अलावा स्पाइस डिस्ट्रीब्यूटर हैं। थाने में तहरीर देकर अंकित ने कहा है कि रात 10 बजे वह नानपारा में स्थित आरोहन कंपनी से 293263 रुपये, आरबीएल कंपनी से 279735 रुपये, फ्यूजन माइक्रोजन कंपनी से 258044 रुपये और यूनियन बैंक से एक लाख 20 हजार मिलाकर कुल नौ लाख 51 हजार रूपये लेकर वह बाइक से घर जा रहे थे।

रात 10.15 बजे बरदहा बाजार नहर पटरी के आपस बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश आए। सभी ने बाइक रुकवाकर उसकी सिर पर डंडा दे मारा। पिटाई के बाद नकदी भरा बैग लेकर सभी फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मौके से एक डंडा भी पुलिस ने बरामद किया है।

इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा। उधर घटना की जानकारी होने पर रात 12 बजे पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ निरीक्षण कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- बहराइच में इलाज के दौरान बालिका की मौत पर लापरवाही का आरोप : परिजनों का हंगामा

ताजा समाचार

संजय सिंह का बड़ा आरोप- दिल्ली में भाजपा अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती हैं कब्जा
प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता टीपी माधवन का निधन, बीमारियों से थे ग्रसित...मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जताया दुख 
बरेली: जीत का जश्न मना रहे भाजपा नेताओं में चले लात घूंसे, कपड़े तक फाड़े, पूर्व चेयरमैन समेत चार पर रिपोर्ट
UP: त्याहोरी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुविधा की उपलब्ध: अब 150 से अधिक स्टेशनों पर मिलेगी नवरात्र स्पेशल थाली, Onlline भी करते सकते Order
रायबरेली: फतेहपुर में प्रेमी ने हत्या कर गंगा में फेंका शव, गेंगासो में बरामद
Arctic Open : लक्ष्य सेन आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में, पीवी सिंधु हारीं...हमवतन मालविका बंसोड़ क्वार्टरफाइनल में पहुंची