शाहजहांपुर: टेंट के गोदाम को बना रखा था विस्फोटक का जखीरा, एक को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली के सिरौली में आतिशबाजी बनाने के दौरान हुए धमाके में सात लोगों की मौत के बाद शासन इसको लेकर अलर्ट है। शाहजहांपुर की खुदागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे में एक टेंट की गोदाम से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि खुदागंज कस्बे के मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी आशुतोष गुप्ता की टेंट की दुकान/ गोदाम में ज्वलनशील वस्तु/ पदार्थ रखे हैं। सूचना पर जब पुलिस टीम आशुतोष गुप्ता की टेंट की दुकान पर पहुंची, तो दुकान बंद मिली और आशुतोष गुप्ता दुकान पर मौजूद नहीं मिला। गोदाम में टेंट का सामान भरा हुआ था, टेंट के सामान के साथ-साथ ही गत्ते के कुछ डिब्बे रखे थे। एसडीएम तिलहर और सीओ की उपस्थित में गोदाम का शटर ऊपर उठाया, तो गोदाम में रखे गत्तों के डिब्बों को खोलकर देखा गया तो उनमें विस्फोट पदार्थ (पटाखे) भरे हुए थे। कुछ डिब्बों पर पटाखो के प्रकार, मात्रा, कम्पनी आदि का विवरण अंकित था। विस्फोटक पदार्थ(पटाखे)के कुल 40 गत्ते के डिब्बे बरामद हुए। इसके बाद आशुतोष गुप्ता भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आशुतोष गुप्ता के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।