बरेली: इस महीने आठ दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम
By Monis Khan
On
बरेली, अमृत विचार। इस महीने से त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। साप्ताहिक अवकाश समेत आठ दिन बैंक बंद रहेंगे। एटीएम में कैश की कमी न हो, इस संबंध में एलडीएम वीके अरोड़ा ने बैंकों को निर्देश दिए हैं।
शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं। दशहरा और दिवाली का त्योहार भी इसी महीने है। एलडीएम के अनुसार इस महीने पांच साप्ताहिक के अलावा तीन दिन त्योहारों का अवकाश रहेगा। हालांकि, त्योहारी सीजन के मद्देनजर बैंकों ने पूरी तैयारी कर ली है। किसी तरह की असुविधा होने नहीं दी जाएगी। एटीएम में पर्याप्त कैश उपलब्ध रहेगा। इस संबंध में बैंकों को निर्देशित किया गया है।