अमरोहा : अमावस्या पर बृजघाट में हाईवे पर लगा 15 किलोमीटर लंबा जाम, कई घंटे परेशान रहे लोग
अमरोहा, अमृत विचार : पितृ अमावस्या पर बृजघाट और तिगरी धाम गंगा में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के चलते दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे बुधवार को दिन भर भीषण जाम लगा रहा। हाईवे पर मंगलवार की देर रात से ही जाम की स्थिति बनने लगी थी, लेकिन दिन निकलने के साथ ही दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। हाईवे पर 15 किलोमीटर तक जाम के हालात बने रहे और रेंग-रेग कर वाहन गुजरे।
पितृ विसर्जन अमावस्या पर बृजघाट और तिगरी धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे और तिगरी धाम मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ते ही जाम लग गया। भीषण जाम लगने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू होते ही पुलिस की यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। नेशनल हाईवे पर 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा गया था। दिनभर जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए।
हाईवे पर जाम होने से आसपास के लोगों ने निकलने के लिए संपर्क मार्गों का सहारा लिया। इसके चलते वहां पर जाम लग गया। हाईवे पर जाम के चलते श्रद्धालुओं को ही नहीं दिल्ली-लखनऊ की ओर सफर करने वालों को भी घंटों जाम में जूझना पड़ा। यातायात पुलिस जाम खुलवाने को मशक्कत करती रही, लेकिन वाहनों के आड़े-तिरछे आने से दिन भर जाम के हालात बने रहे। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि शाम को जाम को खुलवाकर यातायात सुचारु करा दिया है