रुद्रपुर: 13 आपराधिक मुकदमे वाला ई-रिक्शा चालक रघु गिरफ्तार

रुद्रपुर: 13 आपराधिक मुकदमे वाला ई-रिक्शा चालक रघु गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। दो बार यातायात सिपाही को रोककर धमकी देने वाले ई-रिक्शा चालक को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब उसका आपराधिक इतिहास खंगाला तो उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि यातायात क्रेन संचालन में तैनात सिपाही योगेश चंद्र द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करने के दौरान जब संजू कुमार उर्फ रघु शूटर निवासी ग्राम सुकली शाही मीरगंज बरेली व हाल निवासी अरविंद बिहार फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप को गलत दिशा में ई-रिक्शा संख्या यूके-06 ईआर-8357 को रोका तो आरोपी ने अभद्रता की। आरोप था कि 25 सितंबर और 27 सितंबर को आरोपी ई-रिक्शा चालक ने सिपाही को रोका और धमकी भी दी। साथ ही सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने का भी प्रयास किया।

सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने 132, 351(2), 351(3), 352, 221, 223, 224 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। 30 सितंबर को मिली सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जब उसका आपराधिक इतिहास खंगाला तो वर्ष 2023-24 में थाना पंतनगर 132/392/411/212 आईपीसी के तहत पांच मुकदमे, थाना ट्रांजिट कैंप में वर्ष वर्ष 2018 में दो, वर्ष 2024 में एक, कोतवाली रुद्रपुर में दो, थाना शाही में एक और थाना शेरगढ़ में एक मुकदमे पाए गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। 

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव