लखीमपुर खीरी:प्रधान व प्रधानपति समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
कोर्ट के आदेश पर थाना संपूर्णानगर पुलिस ने की कार्रवाई
लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। थाना संपूर्णानगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ग्रामपंचायत रानीनगर कॉलोनी की ग्राम प्रधान। उनके पति, पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रानीनगर कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसे अपनी दिव्यांग पुत्री अल्का गौतम का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवाना था। इसके लिए वह निवास प्रमाण पत्र बनवाने और फोटो प्रमाणित कराने के लिए वह 20 अक्टूबर 2023 को ग्राम प्रधान बादामी देवी के घर पहुंचा। ग्राम प्रधान, उनके पति रामदुलारे यादव और पुत्र जितेंद्र और जितेंद्र की पत्नी नीलम यादव घर पर मिले। रामदुलारे यादव और जितेंद्र ने फार्म लेकर प्रधान की मोहर लगाई। दोनों ने मिलकर ग्राम प्रधान बादामी देवी के हस्ताक्षर बनाए। उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर बनाने का विरोध किया। आरोप है कि ग्राम प्रधान अपने पति, पुत्र व पुत्रवधू से खुद फर्जी बनवाती हैं। ग्राम सभा रानीगंज कॉलोनी में वर्ष 2021 से बने सभी जाति, निवास समेत सभी प्रमाण पत्रों पर बादामी देवी के परिवार के लोगों ने हस्ताक्षर बनाया है। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच एसआई राजकुमार को सौंपी गई है।