Kanpur: जेल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज, बंदियों से की पूछताछ, कारागार में मचा हड़कंप
कानपुर, अमृत विचार। जिला कारागार में आकस्मिक निरीक्षण करने जिला जज के साथ आलाधिकारी पहुंचे। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने बंदियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली और बंदियों से पूछताछ की। निरीक्षण के उपरांत अधिकारी कारागार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे।
बुधवार सुबह 9.30 बजे जिला जज प्रदीप कुमार सिंह, जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह, डीसीपी अपराध आशीष श्रीवास्तव, एडीजे शुभी गुप्ता, सीएमएम सूरज मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीषा गुप्ता, अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर डॉ राजेश कुमार तथा अन्य अधिकारियों ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने कारागार चिकित्सालय, पाकशाला, वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम, लीगल एड क्लीनिक, बंदियों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रमों आदि को देखा। अधिकारियों ने बैरकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी बंदियों से बातचीत करते हुए उनके मुकदमों की वर्तमान स्थिति, अपील किए जाने, निःशुल्क विधिक सहायता दिये जाने, लोक अदालत आदि के संबंध में पूछताछ की।
जो बंदी अपने निजी अधिवक्ता की व्यवस्था करने में समर्थ नहीं है, उनको निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किए जाने के संबंध में कारागार अधिकारियों को निर्देश दिए गए। वहीं जो बंदी जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर अपने मुकदमों का निस्तारण कराना चाहते हैं, उनके प्रार्थना पत्र संबंधित न्यायालय को प्रेषित किए जाने के निर्देश भी कारागार अधिकारियों को दिए गए।
कारागार चिकित्सालय के माध्यम से बंदियों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा के संबंध में जिला जज ने जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बंदियों के समुचित इलाज के लिए कारागार चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। पाकशाला में निरीक्षण के दौरान बंदियों के लिए तैयार किए गए भोजन की गुणवत्ता को मानक के अनुरूप पाया गया। निरीक्षण के उपरांत अधिकारी कारागार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे।
जनपद न्यायाधीश के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने तथा उनके मुकदमें में बंदियों की ओर से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक डॉ बीडी पांडेय, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ प्रभाकर त्रिपाठी, जेलर अनिल कुमार पांडेय, मनीष कुमार, डिप्टी जेलर अरूण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रंजीत यादव, कमल चन्द्र, मौसमी राय व प्रेम नारायण उपस्थित रहे।