बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के लिए नाइट विजन कैमरे और वायस रिकार्डर अनिवार्य 

अभी तक केवल सीसीटीवी था जरूरी, बोर्ड ने दिया आदेश 

बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के लिए नाइट विजन कैमरे और वायस रिकार्डर अनिवार्य 

अयोध्या अमृत विचार : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए केंद्र निर्धारण में मानकों को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही नाइट विजन कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी कालेज के पास यह दोनों नहीं है तो उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसे लेकर परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन करने वाले कालेजों में खलबली मची हुई है। 

शिक्षा सत्र 2024-25 जैसे-जैसे समाप्त हो रहा है। वैसे-वैसे जिले में सुचितापूर्ण ढंग से बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्यालयों को सभी मानक पूरे करने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की अनिवार्यता पहले से है, लेकिन अब केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी अनिवार्य किया गया है। इसी के साथ ही विद्यालय के स्ट्रांग रूम में नाइट विजन कैमरा भी अनिवार्य किया गया है।

विभाग की वेबसाइट पर विद्यालयों की ओर से दर्ज सुविधाओं का 15 अक्तूबर तक तहसील स्तरीय समिति भौतिक सत्यापन करेंगी। इसके बाद भी अन्य समितियों की ओर से जांच कराई जाएगी। सभी मानक पूरे होने पर ही विद्यालय के परीक्षा केंद्र बनाए जाने का रास्ता साफ होगा। खास बात यह है कि डीएम की अध्यक्षता वाली तहसील स्तरीय समितियां इसका सत्यापन करेगी। उसके बाद ही परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाएगा। गत वर्ष बोर्ड द्वारा सीसीटीवी अनिवार्य किया गया था जिसके तहत सभी कालेजों ने सीसीटीवी लगवाए थे। अब नई व्यवस्था में 461 कालेजों में से मात्र आठ कालेजों में ही नाइट विजन कैमरे है जबकि वायस रिकार्डर किसी में भी नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ पवन तिवारी ने बताया कि  माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है। सभी मानक पूरे होने पर ही किसी कालेज को केन्द्र बनाया जाएगा। शुचिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।    

           
-, 

ताजा समाचार

Rakul Preet Singh Birthday : रकुल प्रीत सिंह ने स्पोर्ट्स छोड़ चुनी एक्टिंग और मॉडलिंग, साउथ फिल्म से की थी अभिनय की शुरुआत
Ratan Tata: आवारा कुत्तों के मसीहा थे रतन टाटा! पढ़िए उनकी सादगी की दिल छू लेने वाली कहानियां
कानपुर में नगर निगम व पुलिस बल अतिक्रमण गिराने पहुंचा: टीम को देखते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप, व्यापारियों ने जाम को लेकर की थी शिकायत
4 बार हुआ था प्यार, लेकिन नहीं हो सकी शादी, Ratan Tata ने खुद अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल से बताई इसकी वजह...
IND vs BAN : रिंकू सिंह ने कहा-कोच और कप्तान से नैसर्गिक बल्लेबाजी करने की छूट मिली
बरेली : सिरौली में विस्फोट मामले में फरार दो इनामी गिरफ्तार