Kushinagar News: कुशीनगर में जाली नोटों के गिरोह का भंडाफोड़, सपा नेता समेत 10 गिरफ्तार
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र में पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार में संलग्न एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पांच लाख 62 हजार रुपये की जाली करेंसी बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती रात एक सूचना के आधार पर तमकुहीराज, तरयासुजान और साइबर थाने की पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दस शातिर बदमाशों को धर दबोचा और उनके कब्जे से पांच लाख 62 हजार रुपये के जाली नोटों के अलावा एक लाख रुपये से अधिक के वैध नोट एवं 30 हजार रुपये की नेपाली मुद्रा बरामद की। उन्हाेने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से स्कैनर,प्रिंटर,लैपटाप के अलावा दस तमंचे,सुतली बम और भारी मात्रा में गोली बारुद भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों में औरंगजेब(40),मो रफी (45),नौशाद खान (42), परवेज इलाही (45),शेख जमालुद्दीन (40),नियाजुद्दीन (40),रेहान खान (39),मो रफीक (47),हासिम खान (38) और सेराज हशमति (40) शामिल है। सूत्रों ने बताया कि जाली नोटों के कारोबार के पीछे समाजवादी पार्टी (सपा) लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रफीक खान उर्फ बब्लू का हाथ हैं। पुलिस इस मामले में तहकीकात कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- भेड़िये ने तीन को किया जख्मी, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला