हरदोई: शराब सेल्समैन को थप्पड़ जड़ने वाला एसआई निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई
हरदोई। गन प्वाइंट पर लूट के शिकार हुए शराब ठेके के सेल्समैन को थप्पड़ मारने के आरोप में एसपी ने शाहाबाद कोतवाली में तैनात एसआई अंगद सिंह को निलंबित करते हुए मामले की जांच सीओ (क्राइम) को सौंपते हुए उनसे 7 दिन में रिपोर्ट तलब की है। एसआई पर एक और आरोप है कि तबादला होने के बाद भी उसने आमद नहीं दर्ज कराई।
बताते चले कि शाहाबाद कोतवाली के मिश्रीपुर निवासी शराब ठेके का सेल्समैन धर्मपाल राठौर के साथ शनिवार की रात गन प्वाइंट पर लूट हो गई थी। धर्मपाल का आरोप है कि जब वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो उसके थप्पड़ जड़ दिया गया। जब एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले की छानबीन कराई तो पता चला कि शाहाबाद कोतवाली में तैनात एसआई अंगद सिंह ने धर्मपाल के साथ ऐसा किया था।
जांच में आगे पता चला कि एसआई अंगद सिंह का शाहाबाद से टड़ियावां के लिए तबादला हुआ लेकिन उसने अभी तक टड़ियावां थाने में अपनी आमद दर्ज नहीं कराई। जिससे नाराज़ एसपी श्री जादौन ने एसआई को निलंबित कर उसकी जांच सीओ (क्राइम) को इस निर्देश के साथ सौंपी है कि वे 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट दें।
यह भी पढ़ें:-Sultanpur डकैती कांड के और आरोपी अनुज प्रताप सिंह का STF ने किया एनकाउंटर, एक फरार