श्रीनिवास की जगह अब उदय भानु चिब होंगे भारतीय युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष, पार्टी हाई कमान ने सौंपी जिम्मेदारी

 श्रीनिवास की जगह अब उदय भानु चिब होंगे  भारतीय युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष, पार्टी हाई कमान ने सौंपी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को श्रीनिवास बी.वी. को हटाकर उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। श्रीनिवास बी. वी. गत पांच साल से अधिक समय तक आईवाईसी के अध्यक्ष रहे। उनका कार्यकाल आईवाईसी के लिए घटनाओं से भरा रहा क्योंकि कोविड महामारी के दौरान उनके राहत कार्य मीडिया में प्रमुख चर्चा के विषय थे।

चिब अब तक आईवाईसी के महासचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह जम्मू और कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी निर्वतमान अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.के योगदान की सराहना करती है। 

चिब ने सोशल मीडिया मंच पर शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘मेरे नेता राहुल गांधी जी के साथ एक यादगार मुलाकात! सामाजिक न्याय के लिए आपका संघर्ष और दृढ़ता हम सभी के लिए प्रेरणा है।’’ चिब जम्मू के पलौरा के निवासी हैं और कांग्रेस नेता हरि सिंह चिब के बेटे हैं। 

यह भी पढ़ें:-सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला

ताजा समाचार

Etawah: शेरनी नीरजा के दोनों शावक हैं मादा, खोल दी आंखे, सफारी प्रबंधन कर रहा देखरेख, दोनों स्वस्थ
रुक नहीं रहा सिलसिला, अब कल्चिहा जंगल में लगी आग; चित्रकूट में भारी तादाद में वन संपदा के नुकसान की आशंका... 
Bareilly: पिता की डांट के बाद युवक ने दी जान, 8 दिन पहले जन्मी थी बेटी...परिवार में मातम
जालौन में किसान ने खुद को तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या; डिप्रेशन की बीमारी से थे परेशान, नहीं की थी शादी
Ayodhya News | अयोध्या में पुलिस चौकी के अंदर कैसे हुई होमगार्ड की मौत ? जांच में जुटी पुलिस
जालौन में युवक ने किशोर के साथ किया कुकर्म...रो-रोकर तड़पता रहा बच्चा, पुलिस ने शुरू की तलाश