Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच की सभी तैयारियां हुईं पूरी; मंगवाए गए यूवी-कॉटन कवर, बारिश में बाधित नहीं होगा मैच
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में अगर बारिश ने अड़ंगा डाला तो भी मैदान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बार स्टेडियम में नए यूवी और कॉटन कवर मंगवाए गए हैं। इन कवरों से मैदान गीला नहीं होगा और मैच में बाधा नहीं आएगी।
वहीं स्टेडियम में अन्य सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हैं। रंगाई-पुताई के बाद गैलरी, पवेलियन व प्रशासनिक भवन में भी चमक रहे हैं। टिकटों की बिक्री व रेट निर्धारित हो चुका है। वेन्यू डायरेक्ट डॉ. संजय कपूर ने बताया कि बारिश से निपटने की पूरी तैयारी है। मैच के लिए नए यूवी और कॉटन कवर्स आए हैं।
बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि हमारे पास पहले से ही पर्याप्त इंतजाम हैं, लेकिन टेस्ट मैच व बारिश को देखते कुछ कवर्स की जरूरत थी। उन्होंने बताया कि अभी दो दिन और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। उन्होंने बताया कि यूवी कवर्स किसी भी मौसम में ग्राउंड में डाले जा सकते हैं।